ETV Bharat / state

पटना: पहले प्रेमिका को किया वीडियो कॉल, फिर सिर में गोली मारकर कर ली खुदकुशी - crime in bihar

सैप जवान के बेटे ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और फोन बरामद हुआ है. फोन में आखिरी वाट्सएप वीडियो कॉल प्रेमिका को की गई थी.

son-of-sap-jawan-committed-suicide-in-patna
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:28 PM IST

पटना: राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर की रोड नंबर सात में रविवार को कार में सैप जवान के बेटे रूपक कुमार गुप्ता ने पिस्टल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम, डीएसपी टाउन सुरेश चौधरी और एसकेपुरी थाना फोर्स ने मामले की जांच पड़ताल की. रूपक ने अपनी कनपटी में पिस्टल रख आत्महत्या की है. डीएसपी की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रथमदृष्टया सुसाइड का लग रहा है. रूपक ने खुद को गोली मारी है.

son of sap jawan committed suicide in patna
मौके पर मौजूद पुलिस

दरवाजा लॉक कर मारी गोली
रूपक के पास से पिस्टल और उसका मोबाइल बरामद किया गया है. एफएसएल टीम ने कार से पिस्टल सहित अन्य कई सैंपल इकठ्ठा किए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, उस समय कार स्टार्ट थी. कार के दरवाजे अंदर से लॉक थे. लिहाजा, पुलिस दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला.

son of sap jawan committed suicide in patna
बरामद की गई पिस्टल

आखिरी वीडियो कॉल प्रेमिका को...
पुलिस की माने तो रूपक ने आखिरी कॉल प्रेमिका को किया था. वाट्सएप पर किए गए वीडियो कॉल से ऐसा माना जा रहा है कि रूपक ने प्रेमिका के सामने ही आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल रहा है. डीएसपी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर प्रेमिका से भी पूछताछ की जाएगी.

जानकारी देते टाउन डीएसपी

पिता आर्मी से हुए हैं रिटायर
रूपक कुमार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के स्नेही पथ का निवासी था. पिता विजय कुमार गुप्ता 2011 में आर्मी से रिटायर हुए थे और अभी वह झारखंड के गुमला में सैप जवान हैं. इस पूरे मामले के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

son of sap jawan committed suicide in patna
बरामद किया गया खोका

डिप्रेशन में था रूपक
किराए के मकान में रह रही बारहवीं की छात्रा से रुपक का पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों उसे शक था कि प्रेमिका किसी और से बातचीत कर रही है. इसके चलते रुपक 3 दिनों से काफी डिप्रेशन में चल रहा था. पेट्रोल भरवाने के बहाने घर से निकाला था.

पटना: राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर की रोड नंबर सात में रविवार को कार में सैप जवान के बेटे रूपक कुमार गुप्ता ने पिस्टल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम, डीएसपी टाउन सुरेश चौधरी और एसकेपुरी थाना फोर्स ने मामले की जांच पड़ताल की. रूपक ने अपनी कनपटी में पिस्टल रख आत्महत्या की है. डीएसपी की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रथमदृष्टया सुसाइड का लग रहा है. रूपक ने खुद को गोली मारी है.

son of sap jawan committed suicide in patna
मौके पर मौजूद पुलिस

दरवाजा लॉक कर मारी गोली
रूपक के पास से पिस्टल और उसका मोबाइल बरामद किया गया है. एफएसएल टीम ने कार से पिस्टल सहित अन्य कई सैंपल इकठ्ठा किए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, उस समय कार स्टार्ट थी. कार के दरवाजे अंदर से लॉक थे. लिहाजा, पुलिस दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला.

son of sap jawan committed suicide in patna
बरामद की गई पिस्टल

आखिरी वीडियो कॉल प्रेमिका को...
पुलिस की माने तो रूपक ने आखिरी कॉल प्रेमिका को किया था. वाट्सएप पर किए गए वीडियो कॉल से ऐसा माना जा रहा है कि रूपक ने प्रेमिका के सामने ही आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल रहा है. डीएसपी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर प्रेमिका से भी पूछताछ की जाएगी.

जानकारी देते टाउन डीएसपी

पिता आर्मी से हुए हैं रिटायर
रूपक कुमार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के स्नेही पथ का निवासी था. पिता विजय कुमार गुप्ता 2011 में आर्मी से रिटायर हुए थे और अभी वह झारखंड के गुमला में सैप जवान हैं. इस पूरे मामले के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

son of sap jawan committed suicide in patna
बरामद किया गया खोका

डिप्रेशन में था रूपक
किराए के मकान में रह रही बारहवीं की छात्रा से रुपक का पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों उसे शक था कि प्रेमिका किसी और से बातचीत कर रही है. इसके चलते रुपक 3 दिनों से काफी डिप्रेशन में चल रहा था. पेट्रोल भरवाने के बहाने घर से निकाला था.

Intro:पटना के बुद्धा कॉलोनी एसके नगर स्थित रोड नंबर सात के पास स्थित पार्क के पश्चिमी छोर पर एक रूपक नामक युवक का शव उसी की चार पहिया वाहन में मिला है ,गाड़ी के स्टेरिंग पर मीले रूपक के शव के एक हाथ मे मोबाइल और दूसरे हाथ मे पिस्टल बरमाद हुई है...दरसल रूपक इसी इलाके की रहने वाली एक लडक़ी से करीब दो सालों से प्यार करता था और उसी लड़की के से मिलने आज सुबह रूपक अपने घर से गाड़ी में तेल भरवाने का बहाना करके घर से निकला था..


Body:घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की जांच में धीरे-धीरे इस मामले की परतें खुलती गई और धीरे-धीरे यह साफ होने लगा की मौत दरअसल पटेल नगर नेहरू पार्क अपना घर है और रूपक के पिता झारखंड में सेना में पद स्थापित है और रूपक के परिवारवालों के मुताबिक करीब 2 साल से रूपक का प्यार की कीदवईपूरी में रहने वाली एक लड़की से चल रहा था और आज सुबह उसी लड़की से मिलने रूपक की कीदवईपूरी पहुंचा था और प्रेमिका के नहीं आने पर रूपक में अपनी जीवन लीला अपने ही हाथों से समाप्त कर ली


Conclusion:मिली जानकारी के अनुसार दीपक 3 दिनों से काफी डिप्रेशन में चल रहा था और रविवार की सुबह एसके पुरी इलाके के रोड नंबर 7 में पहुंच कर उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल भी किया था और प्रेमिका के नहीं आने पर रूपक में आवेश में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली....

वहीं घटना के 4 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मामले का अनुसंधान किया और रूपक के शव और गाड़ी की मुकम्मल छानबीन की छानबीन के दौरान एफएसएल की टीम को रूपक द्वारा चलाए गए गोली का खोखा भी गाड़ी के अंदर से बरामद किया...

वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि यह पूरा मामला लव एंगल से जुड़ा हुआ है वहीं जरूरत पड़ने पर प्रेमिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.