ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 प्रतिभागी 18 हजार किमी यात्रा निकलें, 36 दिनों में पूरा करेंगे सफर - biahr latest news

सूरत के पर्यटन उद्योग व्यवसायी राजीव साह ने कहा कि महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया. जिस वजह से 6 प्रतिभागियों ने एक यात्रा निकाली है. इस यात्रा के दौरान लोगों को घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक किया जाएगा.

पर्यटन को बढ़ावा
पर्यटन को बढ़ावा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:27 AM IST

पटना: घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 प्रतिभागियों ने बीते 18 सितंबर को सूरत से सड़क यात्रा शुरू की थी. ये सभी प्रतिभागी कई दिनों की यात्रा कर गांधी मैदान पहुंचे. प्रतिभागियों में से 4 गुजरात के सूरत और एक-एक मुंबई और अहमदाबाद से हैं. सभी प्रतिभागी 36 दिनों में पूरा करते हुए 18 हजार किमी की दूरी तय करेंगे और रास्ते में लोगों को घरेलू पर्यटन के बारे में जागरूक करेंगे.

'पर्यटन उद्योग हुआ ठप'
इसको लेकर सूरत के पर्यटन उद्योग व्यवसायी राजीव साह ने कहा कि महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब विभिन्न चरणों में अनलॉक कर रही है. बावजूद संक्रमण के इस स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर लोकल फॉर वोकल संदेश के तहत घरेलू पर्यटन के लिए 6 प्रतिभागियों ने सूरत शहर से एक यात्रा की शुरूआत की है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी 36 दिन में 18 हजार किमी की दूरी तय करते हुए रास्ते में लोगों को जगह-जगह घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक करेंगे. जिससे एक बार फिर से पर्यटन उद्योग शुरू हो सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यात्रियों के लिए होटल सुरक्षित तौर पर तैयार'
वहीं, टूरिस्ट ऐजेंसी ऑनर रितेश पारेख ने बताया कि सूरत से चले सभी 6 यात्री अपने यात्रा के दौरान फ्रैटरनिटी मित्रों और एजेंटों से भी मिलेंगे. सभी प्रतिभागी घरेलू यात्रा शुरू करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे और उन्हें जागरूक करते हुए बताएंगे कि होटल पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सरकारी मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपायों का पलान करते हुए किस तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण काल के बाद से पर्यटन उद्योग बंद पड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत लोगों को घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिससे पर्यटन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो सके.

पटना: घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 प्रतिभागियों ने बीते 18 सितंबर को सूरत से सड़क यात्रा शुरू की थी. ये सभी प्रतिभागी कई दिनों की यात्रा कर गांधी मैदान पहुंचे. प्रतिभागियों में से 4 गुजरात के सूरत और एक-एक मुंबई और अहमदाबाद से हैं. सभी प्रतिभागी 36 दिनों में पूरा करते हुए 18 हजार किमी की दूरी तय करेंगे और रास्ते में लोगों को घरेलू पर्यटन के बारे में जागरूक करेंगे.

'पर्यटन उद्योग हुआ ठप'
इसको लेकर सूरत के पर्यटन उद्योग व्यवसायी राजीव साह ने कहा कि महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब विभिन्न चरणों में अनलॉक कर रही है. बावजूद संक्रमण के इस स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर लोकल फॉर वोकल संदेश के तहत घरेलू पर्यटन के लिए 6 प्रतिभागियों ने सूरत शहर से एक यात्रा की शुरूआत की है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी 36 दिन में 18 हजार किमी की दूरी तय करते हुए रास्ते में लोगों को जगह-जगह घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक करेंगे. जिससे एक बार फिर से पर्यटन उद्योग शुरू हो सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यात्रियों के लिए होटल सुरक्षित तौर पर तैयार'
वहीं, टूरिस्ट ऐजेंसी ऑनर रितेश पारेख ने बताया कि सूरत से चले सभी 6 यात्री अपने यात्रा के दौरान फ्रैटरनिटी मित्रों और एजेंटों से भी मिलेंगे. सभी प्रतिभागी घरेलू यात्रा शुरू करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे और उन्हें जागरूक करते हुए बताएंगे कि होटल पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सरकारी मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपायों का पलान करते हुए किस तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण काल के बाद से पर्यटन उद्योग बंद पड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत लोगों को घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिससे पर्यटन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.