पटना: घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 प्रतिभागियों ने बीते 18 सितंबर को सूरत से सड़क यात्रा शुरू की थी. ये सभी प्रतिभागी कई दिनों की यात्रा कर गांधी मैदान पहुंचे. प्रतिभागियों में से 4 गुजरात के सूरत और एक-एक मुंबई और अहमदाबाद से हैं. सभी प्रतिभागी 36 दिनों में पूरा करते हुए 18 हजार किमी की दूरी तय करेंगे और रास्ते में लोगों को घरेलू पर्यटन के बारे में जागरूक करेंगे.
'पर्यटन उद्योग हुआ ठप'
इसको लेकर सूरत के पर्यटन उद्योग व्यवसायी राजीव साह ने कहा कि महामारी के कारण पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब विभिन्न चरणों में अनलॉक कर रही है. बावजूद संक्रमण के इस स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर लोकल फॉर वोकल संदेश के तहत घरेलू पर्यटन के लिए 6 प्रतिभागियों ने सूरत शहर से एक यात्रा की शुरूआत की है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी 36 दिन में 18 हजार किमी की दूरी तय करते हुए रास्ते में लोगों को जगह-जगह घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक करेंगे. जिससे एक बार फिर से पर्यटन उद्योग शुरू हो सके.
'यात्रियों के लिए होटल सुरक्षित तौर पर तैयार'
वहीं, टूरिस्ट ऐजेंसी ऑनर रितेश पारेख ने बताया कि सूरत से चले सभी 6 यात्री अपने यात्रा के दौरान फ्रैटरनिटी मित्रों और एजेंटों से भी मिलेंगे. सभी प्रतिभागी घरेलू यात्रा शुरू करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे और उन्हें जागरूक करते हुए बताएंगे कि होटल पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सरकारी मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपायों का पलान करते हुए किस तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण काल के बाद से पर्यटन उद्योग बंद पड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत लोगों को घरेलू यात्रा के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिससे पर्यटन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो सके.