ETV Bharat / state

हरियाणा के भिवानी से पूर्णिया के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1200 मजदूर वापस आ रहे बिहार

भिवानी से 1200 प्रवासियों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन बिहार के लिए रवाना की गई है. ये ट्रेन 22 घंटे का सफर तय करने के बाद बिहार के पूर्णिया पहुंचेगी.

पूर्णिया के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन,
पूर्णिया के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन,
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:56 PM IST

Updated : May 10, 2020, 2:11 PM IST

भिवानी/पटना: हरियाणा के भिवानी से श्रमिक ट्रेन को बिहार के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन में 1200 प्रवासियों को बिहार के पूर्णिया सहित 8 जिलों के यात्री सवार थे. ट्रेन सुबह 11.30 बजे बिहार के लिए चली.

'22 घंटे बाद बिहार पहुंचेगे प्रवासी'
बता दें कि श्रमिक एक्सप्रेस 22 घंटे की यात्रा के बाद बिहार के पूर्णिया जिले पहुंचेगी. भिवानी और दादरी जिले के 1200 मजदूरों को इस ट्रेन के जरिए बिहार भेजा गया है. ये सभी 1200 मजदूर बिहार के रहने वाले थे जो लॉकडाउन के बाद हरियाणा में फंस गए थे. इनमें से 500 मजदूर भिवानी और 700 दादरी में फंसे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ट्रेन में सवार हुए प्रवासी
इसको लेकर भिवानी के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि 1200 मजदूरों को बिहार के पूर्णिया भेजा गया है. जो पूर्णिया के साथ लगते लगभग 8 जिलों के निवासी हैं. इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में सैनिटाइज करके बैठाया गया. इन मजदूरों को रास्ते के लिए फूड पैकेट, पानी की बोतल और सैनिटाइजर भी दिया गया. वहीं ट्रेन के टिकट भी नि:शुल्क सरकार की तरफ से मुहैया करवाए गए थे.

मजदूरों ने हरियाणा सरकार को बोला घन्यवाद
वहीं ट्रेन से जा रहे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी. उन्होंने कहा कि वो काफी दिनों से परेशान चल रहे थे, लेकिन अब सरकार ने उन्हें घर भेजने का काम किया है. जिससे वो बेहद खुश हैं. मजदूरों ने हरियाणा सरकार को धन्यवाद बोला.

भिवानी/पटना: हरियाणा के भिवानी से श्रमिक ट्रेन को बिहार के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन में 1200 प्रवासियों को बिहार के पूर्णिया सहित 8 जिलों के यात्री सवार थे. ट्रेन सुबह 11.30 बजे बिहार के लिए चली.

'22 घंटे बाद बिहार पहुंचेगे प्रवासी'
बता दें कि श्रमिक एक्सप्रेस 22 घंटे की यात्रा के बाद बिहार के पूर्णिया जिले पहुंचेगी. भिवानी और दादरी जिले के 1200 मजदूरों को इस ट्रेन के जरिए बिहार भेजा गया है. ये सभी 1200 मजदूर बिहार के रहने वाले थे जो लॉकडाउन के बाद हरियाणा में फंस गए थे. इनमें से 500 मजदूर भिवानी और 700 दादरी में फंसे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ट्रेन में सवार हुए प्रवासी
इसको लेकर भिवानी के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि 1200 मजदूरों को बिहार के पूर्णिया भेजा गया है. जो पूर्णिया के साथ लगते लगभग 8 जिलों के निवासी हैं. इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन में सैनिटाइज करके बैठाया गया. इन मजदूरों को रास्ते के लिए फूड पैकेट, पानी की बोतल और सैनिटाइजर भी दिया गया. वहीं ट्रेन के टिकट भी नि:शुल्क सरकार की तरफ से मुहैया करवाए गए थे.

मजदूरों ने हरियाणा सरकार को बोला घन्यवाद
वहीं ट्रेन से जा रहे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी. उन्होंने कहा कि वो काफी दिनों से परेशान चल रहे थे, लेकिन अब सरकार ने उन्हें घर भेजने का काम किया है. जिससे वो बेहद खुश हैं. मजदूरों ने हरियाणा सरकार को धन्यवाद बोला.

Last Updated : May 10, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.