ETV Bharat / state

Shahnawaz Hussain: 'सरकार के अड़ियल रवैया से नहीं चल रहा सदन, मीडिया में बने रहने के लिए मोदी-बीजेपी का लेते नाम' - बीजेपी विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन

बिहार विधान परिषद का मानसून सत्र बुधवार को तीसरे दिन भी हंगामे के कारण नहीं चल सका. लैंड फॉर जॉब मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चार्जशीट मामले को लेकर बीजेपी की ओर से इस्तीफे की मांग आज भी की गई. इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित रही. पढ़ें पूरी खबर.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 3:58 PM IST

शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद, बीजेपी.

पटना: बिहार विधान परिषद में आज बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई. बीजेपी विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन ने पूरे मसले पर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के अड़ियल रवैया के कारण ही आज सदन नहीं चल पाया. आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की बातों को नहीं सुन रही है. हजारों शिक्षकों को लाठी से पीटा गया, सड़क पर लाठीचार्ज हुआ लेकिन सरकार सदन में जवाब नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, फिर उछाली कुर्सी.. सदन कल तक के लिए स्थगित

शिक्षक की मांग को सरकार नहीं मान रही: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. शिक्षक की मांग को सरकार नहीं मान रही है. किसान सलाहकार सड़क पर उतरते हैं, अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो लाठियां चलाईं जाती हैं. ये कहीं से उचित नहीं है. कल हमलोग शिक्षक नियमावली को लेकर सड़क पर उतरेंगे अभी से सरकार को हम अल्टीमेटम दे रहे हैं कि हमारे प्रदर्शन से छेड़छाड़ नहीं करे, नहीं तो इसका जवाब दिया जाएगा.

"सरकार जनहित के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रही है, जबकि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से सदन में सत्ता पक्ष से जवाब मांग रहे हैं. हमारी मांग को अनसुना किया जा रहा है. आप समझिए सदन के नियमन का भी पालन नहीं हो रहा है. उल्टे हम लोगों पर ही अमर्यादित बात कहने का आरोप लगाया जा रहा है जो कि गलत है."- शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद, बीजेपी

मोदी-मोदी का जाप करते हैंः शाहनवाज ने कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही. पहले मुख्यमंत्री शिक्षक को लाठी से पिटवा देते हैं फिर जब महागठबंधन के अन्य घटक दल उन पर दबाव डालते हैं तो शिक्षक नेता से बात करने की बात करते हैं. शाहनवाज से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव बीजेपी झूठ की फैक्ट्री कहते हैं तो उन्होंने कहा कि बीजेपी का नाम लिए बिना उनका बयान कौन चलाएगा. ये लोग मीडिया में बने रहने के लिए मोदी-मोदी का जाप करते रहते हैं. जनता जानती है कि राजद और जदयू के लोग क्या कर रहे हैं.

शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद, बीजेपी.

पटना: बिहार विधान परिषद में आज बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई. बीजेपी विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन ने पूरे मसले पर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के अड़ियल रवैया के कारण ही आज सदन नहीं चल पाया. आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की बातों को नहीं सुन रही है. हजारों शिक्षकों को लाठी से पीटा गया, सड़क पर लाठीचार्ज हुआ लेकिन सरकार सदन में जवाब नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, फिर उछाली कुर्सी.. सदन कल तक के लिए स्थगित

शिक्षक की मांग को सरकार नहीं मान रही: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. शिक्षक की मांग को सरकार नहीं मान रही है. किसान सलाहकार सड़क पर उतरते हैं, अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो लाठियां चलाईं जाती हैं. ये कहीं से उचित नहीं है. कल हमलोग शिक्षक नियमावली को लेकर सड़क पर उतरेंगे अभी से सरकार को हम अल्टीमेटम दे रहे हैं कि हमारे प्रदर्शन से छेड़छाड़ नहीं करे, नहीं तो इसका जवाब दिया जाएगा.

"सरकार जनहित के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रही है, जबकि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से सदन में सत्ता पक्ष से जवाब मांग रहे हैं. हमारी मांग को अनसुना किया जा रहा है. आप समझिए सदन के नियमन का भी पालन नहीं हो रहा है. उल्टे हम लोगों पर ही अमर्यादित बात कहने का आरोप लगाया जा रहा है जो कि गलत है."- शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद, बीजेपी

मोदी-मोदी का जाप करते हैंः शाहनवाज ने कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही. पहले मुख्यमंत्री शिक्षक को लाठी से पिटवा देते हैं फिर जब महागठबंधन के अन्य घटक दल उन पर दबाव डालते हैं तो शिक्षक नेता से बात करने की बात करते हैं. शाहनवाज से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव बीजेपी झूठ की फैक्ट्री कहते हैं तो उन्होंने कहा कि बीजेपी का नाम लिए बिना उनका बयान कौन चलाएगा. ये लोग मीडिया में बने रहने के लिए मोदी-मोदी का जाप करते रहते हैं. जनता जानती है कि राजद और जदयू के लोग क्या कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.