पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव डॉक्टर शाहनवाज अहमद कैफी ने बुधवार को लोजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहनवाज अहमद कैफी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान को गरीबों के बीच मुफ्त राशन वितरण के निर्णय की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर महीने तक देश की गरीब जनता को मुफ्त राशन देने का निर्णय सराहनीय है.
एनडीए गठबंधन के बारे में किसी को भी बोलने की है मनाही
लोजपा के प्रधान महासचिव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का यह सपना था कि गरीब जनता के बीच में राशन वितरण हो. उनका यह सपना कहीं ना कहीं आज सफल होता दिख रहा है. वहीं शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया कि मुंगेर जिलाध्यक्ष को इसलिए हटाया गया है क्योंकि मीडिया में उन्होंने एनडीए गठबंधन अटूट है कहा था. जबकि पार्टी के संसदीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एनडीए गठबंधन के बारे में किसी को भी बोलने की मनाही है. एनडीए गठबंधन पर बोलने के लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अधिकृत हैं. पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के विपरीत उन्होंने प्रेस में आकर वक्तव्य दिया था. इसलिए उन्हें कार्यमुक्त किया गया है.
243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने का निर्देश
वहीं प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है कि 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करें. लोजपा के कार्यकर्ता बूथ लेवल पर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि गठबंधन के घटक दलो को भी इससे मदद मिलेगी.