पटना: SDRF ने शनिवार को दो आत्महत्या करने आये लोगों की जान (Suicide attempt in ganga) बचा ली. दरअसल शांति देवी गाय घाट के गंगा नदी पटना और बालेन्द्र साहनी क्लब घाट गंडक नदी हाजीपुर में आत्महत्या के उद्देश्य से नदी में छलांग लगा दी. SDRF के बचावकर्मियों ने दोनों जगहों पर डूबते लोगों को जिंदा बचा लिया.
यह भी पढ़ें : पटनाः पत्नी से कहासुनी के बाद शख्स ने गंगा में लगाई छलांग, NDRF तलाश में जुटी
वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग : पहली घटना शनिवार की सुबह 8 बजे गाय घाट पर अनीसाबाद की 60 वर्षीय शांति देवी पारिवारिक कलह से तंग आकर गंगा में कूद गई. उसे डूबते देखकर SDRF SI अशोक कुमार के नेतृत्व में SDRF के बचावकर्मी सिपाही हिमांशु और अन्य सिपाही ने गंगानदी में कूदकर डूबती महिला को पकड़ा और उनकी जान बचाई. वृद्धा को इलाज के लिए NMCH भेजा दिया. वहीं दूसरी घटना में लगभग 10 बजे क्लब घाट हाजीपुर की है. मुजफ़्फ़रपुर के चकबाजू गांव थाना सरैया के बालेन्द्र साहनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया और गंगा नदी में कूद गया. हालांकि गंगा नदी में डूबते देख हाजीपुर के तैनात टीम के SI रामाशीष सिंह के नेतृत्व में SDRF के जवानों ने नदी से कड़ी मसक्कत के बाद निकाल उन्हें पुलिस को सुपुर्द किया.
"6 महीने के बाद वह गुजरात से काम करके अपने गांव जा रहा था. वह गुजरात से पटना आ रहा था. ट्रेन सवार एक युवक का पैसा चोरी हो गया और उसका आरोप उस युवक ने बालेंद्र साहनी पर लगाया. उसके साथ मारपीट कर उसका पीछा शुरू कर दिया. इसी डर से उसने पत्नी और बेटे को अपने आत्महत्या की जानकारी देकर गंगा नदी में छलांग लगा दी." - बलिंदर साहनी
यह भी पढ़ें : बिहार: गंगा में डूब रही थी मां-बेटी, अफसर ने नदी में लगा दी छलांग