पटना: जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही सविता को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पिछले पांच महीनों से सविता कई बीमारियों से जूझ रही है. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तब से प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग सविता की मदद के लिए पहुंच रहे हैं.
सविता PMCH रेफर
ईटीवी भारत की ओर से खबर दिखाए जाने के बाद सविता की मदद के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आम से लेकर खास तक सभी उसकी मदद के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. फिलहाल उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
सविता के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जय हिन्द प्रसाद, जाप पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह भी मौजूद हैं. जय हिंद प्रसाद ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से ही उन्हें बच्ची की बीमारी का पता चला. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
बता दें कि ईटीवी भारत ने बीमार सविता की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर को देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने दोस्त को उस बच्ची के घर भेज कर उसकी जानकारी ली थी. इसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर हर संभव मदद देने की बात कही.
BDO ने भी की पूरी मदद
वहीं, ईटीवी भारत पर चली इस खबर को देखने के बाद स्थानीय लोग और मांझा प्रखंड के बीडीओ वेद प्रकाश डॉक्टरों की टीम के साथ सविता के घर पहुंचे और उसका चेकअप कराया. साथ अपने स्तर पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती भी करवाया.