ETV Bharat / state

'ये महागठबंधन के सात दलों की हार'.. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर संजय जायसवाल - ईटीवी भारत बिहार

Bihar politics बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद सिसासी बयानबाजी तेज हो गई. एक ओर जहां BJP जनता को धन्यवाद दे रही है वहीं JDU पर भी निशाना साध रही है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह महागठबंधन के सात दलों की हार है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 8:05 PM IST

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani by election 2022) में भाजपा की जीत हुई है. इस जीत के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जनता का धन्यवाद दिया. कहा कि आप सभी ने जितना मेहनत किया, जितना प्रयास किया उसी का नतीजा है कि कुढ़नी में जीत मिली. BJP ने सात दलों के महागठबंधन व एक दल, जो नीतीश जी के गुलामी में हमारा वोट काटने में लगा था. उसे भी पराजित किया.

यह भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

बिहार में अपराधियों का बोलबालाः जायसवाल ने कहा कि रिजल्ट के बाद यह साफ हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कार्य किया है. उनके साथ बिहार की जनता खड़ी है. महागठबंधन की बात सिर्फ ढकोसले और झूठ हैं. नीतीश कुमार जी के राज में जिस तरह से अपराधियों का बोलबाला हो गया है, शराब व्यवसायियों का एक समानांतर नेटवर्क खड़ा है. इसे नीतीश कुमार जी प्रायोजित करते हैं. मुजफ्फरपुर में पल रहे माफिया को CM नीतीश कुमार जी गोद में लेकर चलते हैं. उन सभी की यह पराजय है.

3632 से BJP विजयीः बता दें कि कुढ़नी में भाजपा के केदार गुप्ता विजयी हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.

जदयू का समीकरण बिगाड़ाः बता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसबंर को वोटिंग हुई थी. आज गुरुवार को मतगणना हुई. आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 23 राउंड में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इस दौरान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा था कि AIMIM और VIP के उम्मीदवार भाजपा और जदयू का समीकरण बिगाड़ सकती है.

राउंडवार गिनती का लेखा-जोखाः 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने काे मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये.19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani by election 2022) में भाजपा की जीत हुई है. इस जीत के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जनता का धन्यवाद दिया. कहा कि आप सभी ने जितना मेहनत किया, जितना प्रयास किया उसी का नतीजा है कि कुढ़नी में जीत मिली. BJP ने सात दलों के महागठबंधन व एक दल, जो नीतीश जी के गुलामी में हमारा वोट काटने में लगा था. उसे भी पराजित किया.

यह भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

बिहार में अपराधियों का बोलबालाः जायसवाल ने कहा कि रिजल्ट के बाद यह साफ हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कार्य किया है. उनके साथ बिहार की जनता खड़ी है. महागठबंधन की बात सिर्फ ढकोसले और झूठ हैं. नीतीश कुमार जी के राज में जिस तरह से अपराधियों का बोलबाला हो गया है, शराब व्यवसायियों का एक समानांतर नेटवर्क खड़ा है. इसे नीतीश कुमार जी प्रायोजित करते हैं. मुजफ्फरपुर में पल रहे माफिया को CM नीतीश कुमार जी गोद में लेकर चलते हैं. उन सभी की यह पराजय है.

3632 से BJP विजयीः बता दें कि कुढ़नी में भाजपा के केदार गुप्ता विजयी हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.

जदयू का समीकरण बिगाड़ाः बता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसबंर को वोटिंग हुई थी. आज गुरुवार को मतगणना हुई. आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 23 राउंड में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इस दौरान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा था कि AIMIM और VIP के उम्मीदवार भाजपा और जदयू का समीकरण बिगाड़ सकती है.

राउंडवार गिनती का लेखा-जोखाः 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने काे मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये.19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.

Last Updated : Dec 8, 2022, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.