ETV Bharat / state

प्रखंड स्तर तक किसान सुनेंगे पीएम मोदी का संबोधन: संजय जायसवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के साथ संवाद का फैसला किया है. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती का अवसर चुना गया है. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसानों को संबोधित करेंगे.

Sanjay jayaswal
संजय जायसवाल
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:00 PM IST

पटना: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के साथ संवाद का फैसला किया है. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती का अवसर चुना गया है. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. भाजपा बिहार के हर प्रखंड में कार्यक्रम कर किसानों को पीएम का भाषण सुनाने की तैयारी कर रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर हम प्रखंड स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से भी तैयारी की गई है. कृषि केंद्रों पर भी प्रधानमंत्री के संबोधन को किसान सुनेंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर को कई और कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

गौरतलब है कि किसान आंदोलन से निपटने के लिए भाजपा ने रणनीति के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. अब तक बिहार के 93 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन किया जा चुका है.

किसान सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी भाजपा
"केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून के समर्थन में बिहार में भाजपा किसान रैलियां करेगी. बिहार के किसानों का सहयोग भाजपा को मिल रहा है. बिहार के किसान जानते हैं कि उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मिली है. भारत सरकार 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन करने जा रही है. बिहार में भाजपा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

पटना: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के साथ संवाद का फैसला किया है. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती का अवसर चुना गया है. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. भाजपा बिहार के हर प्रखंड में कार्यक्रम कर किसानों को पीएम का भाषण सुनाने की तैयारी कर रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर हम प्रखंड स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से भी तैयारी की गई है. कृषि केंद्रों पर भी प्रधानमंत्री के संबोधन को किसान सुनेंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर को कई और कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

गौरतलब है कि किसान आंदोलन से निपटने के लिए भाजपा ने रणनीति के तहत किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. अब तक बिहार के 93 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन किया जा चुका है.

किसान सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी भाजपा
"केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून के समर्थन में बिहार में भाजपा किसान रैलियां करेगी. बिहार के किसानों का सहयोग भाजपा को मिल रहा है. बिहार के किसान जानते हैं कि उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मिली है. भारत सरकार 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन करने जा रही है. बिहार में भाजपा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.