पटनाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. सांसद डॉ संजय जायसवाल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की जगह लेंगे.
अमित शाह ने किया नियुक्त
नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जानकारी मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने दी. अमित शाह पश्चिम चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल को प्रदेश के रूप में नियुक्ति की है.
2009 से सांसद हैं संजय जायसवाल
गौरतलब है कि जायसवाल ने इस बार भी पश्चिम चंपारण सीट से जीत का परचम लहराया था. लोकसभा चुनाव में रालोसपा उम्मीदवार ब्रजेश कुशवाहा को भारी अंतर से हराकर संसद पहुंचे हैं.