पटना: हिंदू धर्म में दीपावली पर्व का विशेष महत्व होता है. दीपावली के एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है. धनतेरस के मौके पर बाजार में धन की वर्षा होने वाली है. व्यापारियों के साथ आम लोगों को भी साल भर तक इस दिन का इंतजार करते है. ऑटोमोबाइल संस्थानों में इसे लेकर जबरदस्त बुकिंग हुई है.
हजारों दो-चार पहिया वाहनों की बुकिंग: राजधानी पटना में धनतेरस के मौके पर बीस हजार से अधिक दोपहिया और लगभग दस हजार चार पहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस के मौके पर लोग अपनी गाड़ी को लेने के लिए शोरूम में पहुंच रहे हैं. धनतेरस को लेकर अलग-अलग ऑटोमोबाइल्स कंपनियों की तरफ से छूट दिया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
"धनतेरस के मौके पर सभी शोरूम में गाड़ी की खूब बिक्री हो रही है. दुर्गा पूजा बीतने के साथ ही गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई थी. मेरे यहां मोटरसाइकिल शोरूम में 100 गाड़ी निकल रही है और उम्मीद है कि और गाड़ी देर रात तक निकलेगी."- पाली खान, ऑनर, टीवीएस मोटरसाइकिल शोरूम
गाड़ी के साथ हेलमेट फ्री: शोरूम मालिक ने बताया कि जो लोग धनतेरस के मौके पर गाड़ी की खरीदारी कर रहे हैं, उनको फ्री में हेलमेट दिया जा रहा है ताकि वह अपना सिर सुरक्षित रख सके. पुलिस प्रशासन बिना हेलमेट वालों पर नकल कसती है, शहर में कैमरा लग गया है इसको ध्यान में रखते हुए सभी गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री में हेलमेट दिया जा रहा है.
मुहुर्त देख कर शोरूम पहुंच रहे लोग: होंडा शोरूम के सेल्स मैनेजर सतीश कुमार ने कहा कि लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए गाड़ी की बुकिंग पहले से करके रखे हुए थे. कई लोग धनतेरस के दिन भी खरीदारी करने पहुंचे हैं. बताया कि सभी लोग यही कोशिश करते हैं कि शुभ समय में गाड़ी की खरीदारी करें.
"गाड़ी लेनी थी जिसको लेकर एक सप्ताह पहले ही बुकिंग करा लिया था. धनतेरस में गाड़ी लेना काफी शुभ माना जाता है."- ग्राहक
शौक और जरूरत पूरा कर रहे लोग: शौरूम के सेल्स मैनेजर ने बताया कि फोर व्हीलर और टू व्हीलर की अच्छी डिमांड है. शौक और अपने जरूरत को पूरा करने के लिए पहले से लोगों ने बुकिंग करा रखी थी. बुलेट का क्रेज भी लोगों में बढ़ा है और इसी का नतीजा है कि ग्राहक पहले से ही लाइन में लगे हुए हैं. पिछले एक महीने से अपने पसंद की गाड़ियों को बुक कर रखा है. गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.
"पहले से 98 लोग बुकिंग कर रखे थे जिनका आज डिलीवरी किया जा रहा है. अभी 20 और लोगों ने खरीदारी कर ली है और उम्मीद है कि देर रात तक और बिक्री होगी."- सतीश कुमार, सेल्स मैनेजर, होंडा शोरूम
पढ़ें: Dhanteras 2023 : धनतेरस पर गुलजार है झाड़ू और मूर्ति का बाजार, बिहार में जमकर हो रही खरीदारी