ETV Bharat / state

सवाल: Flight में यात्री शराब पीकर क्यों हो रहे बेलगाम, आखिर कब लगेगी लगाम? - Patna News

Ruckus in IndiGo flight फ्लाइट्स में शराब पीकर हंगामे करने का मामला थमता नजर नही आ रहा हैं. अब दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बवाल सामने आया है. तीन यात्रियों पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा हैं. पटना में एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. घटना रविवार की रात इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 6383 (IndiGo Flight 6E 6383) में हुई. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर शराब पीकर यात्रियों ने बोर्ड कैसे किया?

दिल्ली पटना फ्लाइट में हंगामा
दिल्ली पटना फ्लाइट में हंगामा
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 9:28 PM IST

एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह का बयान.

पटना: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से अभद्र व्यवहार करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट (Delhi Patna Indigo Flight) में हंगामे की एक और घटना सामने आई है. आइये पहले जान लेते है कि दिल्ली पटना इंडिगो फ्लाइट में आखिर क्या हुआ. जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे है कि आखिर फ्लाइट के अंदर बार-बार हंगामा क्यों? ऐसी घटनाओं पर रोक क्यों नहीं लगाया जा रहा है?.

ये भी पढ़ें: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर 'पेशाब' करने वाला शंकर मिश्रा

क्या है पूरा मामला?: रविवार की रात दिल्ली पटना इंडियो की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत तीन यात्री ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, इस दौरान एयर होस्टेस ने जब यात्रियों को समझाने की कोशिश की तो वे उल्टा उनसे ही उलझ गए. यात्रियों ने एयर होस्टेस से छेड़खानी की. इसके बाद जब बीच- बचाव करने कैप्टन कैप्टन पहुंचा तो उससे साथ भी हाथापाई की. घटना की जानकारी उड़ान के दौरान ही पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों और सीआईएसएफ को दी गई.

अचल प्रकाश निदेशक एयरपोर्ट
अचल प्रकाश निदेशक एयरपोर्ट

एनलाइजर टेस्ट में यात्रियों के शराब पीने की पुष्टि : पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली पटना इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 में नशे की हालत में हंगामा (ruckus in delhi patna indigo flight) करने के बाद रविवार की रात दो यात्रियों को पकड़कर पटना एयरपोर्ट पुलिस (Patna Airport Police) को सौंप दिया गया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया (two passengers arrested in Indigo Flight) गया. हालांकि इससे पहले तीसरा शख्स मौके से फरार हो गया. ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में दोनों यात्रियों के शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है.

रॉबर्ट पीटर एसएचओ पटना एयरपोर्ट
रॉबर्ट पीटर एसएचओ पटना एयरपोर्ट

क्रू मेंबर ने यात्रियों को शराब पीने से रोका था : पटना एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के SHO रॉबर्ट पीटर ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्रू मेंबर ने यात्रियों को शराब पीने से रोका था. जिसके बाद पूरा हंगामा हुआ था. हालांकि तीनों यात्रियों ने लिखित में माफी मांग ली है. इस बीच एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि हंगामे के चलते उड़ान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

हंगामे पर इंडियो की सफाई- 'कुछ नहीं हुआ' : हालांकि, विमान में हंगामे (Delhi Patna Indigo Flight Passenger ) के बीच, इंडिगो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''दिल्ली से पटना जा रही 6E-6383 उड़ान पर हुई घटना के संबंध में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि विमान में कोई विवाद नहीं हुआ, जैसा कि सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बताया जा रहा है.''

  • With reference to the incident that took place onboard 6E 6383 from Delhi to Patna, the matter is under investigation with the authorities. We would like to clarify that there was no altercation onboard the aircraft, as what is being reported in some sections of social media.

    — IndiGo (@IndiGo6E) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


फ्लाइट में यात्रियों को क्यों परोसी जाती है शराब? : फ्लाइट में शराब के परोसने की वजह से पिछले कुछ दिनों में ऑन बोर्ड घटनाएं देखी गई हैं, जिसमें एक दूसरे से बहस करना, मारपीट करना शामिल है. कुछ दिनों पहले एक यात्री ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. यात्री शराब के नशे में था. यहां आपको बता दें कि घरेलू एयरलाइंस में शराब नहीं परोसी जाती है. हालांकि आपको बैगेज में 5 लीटर तक शराब ले जाने की छूट मिलती है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में शराब परोसी जाती है. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि फ्लाइट में यात्रियों को शराब दी जानी चाहिए (Why airlines serve alcohol) या नहीं?. ये बहस का मुद्दा है. लेकिन एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह क्या कहते है, जानिए.

''एयरक्राफ्ट नियम, जो 1934 में बनाया गया था. यह नियम उतना कड़ा नहीं है, जिसके कारण यात्रियों पर ठीक ढंग से कारवाई नही हो पाती है. वैसे जिस तरह की घटना आजकल हो रही है, जरूरी है कि नियमों को और सख्त किया जाए.'' - अतुल सिंह, एविएशन एक्सपर्ट

क्या कहता है DGCA का नियम: यात्री द्वारा अनुचित व्यवहार करने के मामले पर एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस को ऐसे यात्रियों के संबंध में एडवायजरी जारी की है. बता दें कि डीजीसीए सिविल एविएशन को रेगुलेट करता है. यह मुख्य रूप से विमान हादसों और बाकी घटनाओं की जांच करता हैं. डीजीसीए इंडियन एयरक्राफ्ट रूल्स (Airline Travel Guidelines) 1937 के प्रोविजन 22, 23 और 29 के अनुसार विमान में हंगामा करने, ज्यादा शराब पीने या गाली गलौज करने पर यात्रियों को यात्रा करने से रोका जा सकता है और उन्हें विमान से उतारा जा सकता है.

CISF कमांडेंट एके झा
CISF कमांडेंट एके झा

नियम 23 कहता है कि शराब या अन्य मादक पदार्थ के नशे में यात्री अगर हवाई जहाज या किसी दूसरे शख्स की सुरक्षा को खतरे में डालता है तो उसे विमान में यात्रा करने से रोका जा सकता है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह ने बताया कि नियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है लेकिन जो नियम बनाए गए हैं वह सख्त नहीं है. यही कारण है कि विमानों में शराब पीकर अगर कोई दुर्व्यवहार करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है.

विमान में शराब पीकर हंगामा, कौन कार्रवाई करता है? : विमान के अंदर जब इस तरह की घटना होती है तो विमान कंपनी के स्टॉफ सबसे पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी जानकारी देते हैं. उसके बाद सब कुछ सीआईएसएफ के हाथ में होता है. जो यात्री शराब पीकर हंगामा करते हैं या दुर्व्यवहार करते हैं, तो सीआईएसएफ सबसे पहले उसे होल्ड करता है और उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दे देती है.

क्या सरकार ऐसे पैसेंजर को हवाई यात्रा से रोक सकती है? : कभी-कभी विमान कंपनी यात्रियों को दंडित करता है और 3 साल या 5 साल के लिए उसे अपने एयरलाइंस में यात्रा नहीं करने देता है. लेकिन ऐसे करने से भी ऐसे यात्री परहेज नहीं करते हैं. एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह कहते है कि शराब पीकर यात्रा करना पूरे विमान की सुरक्षा को खतरे में डालना है.

एयरपोर्ट की घटना पर कौन जिम्मेदार? : विमान में शराब परोसने को लेकर एक मानक है. एक लिमिट में यात्रियों को शराब परोसा जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो यात्री शराब नहीं पीते हैं, वो अपना शराब दूसरे यात्री को देते हैं, जो शराब पी रहे हैं और ऐसे हालात में वह ज्यादा पी लेते हैं तो कहीं ना कहीं विमान के अंदर केबिन क्रू मेंबर हो या एयर होस्टेस, उनसे साथ अंतरराष्ट्रीय विमान में दुर्व्यवहार की घटना होती है.

टल्ली यात्रियों पर नजर.. कैसे? : दिल्ली पटना फ्लाइट में शराब पीकर यात्रियों के हंगामे करने को लेकर एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह ने बताया कि जो यात्री शराब पीकर बोर्ड करते है. कहीं ना कहीं सिक्योरिटी एरिया में उनपर नजर रखना जरूरी है. और ये तभी संभव है, जब विमान कंपनियों के स्टॉफ या फिर टीम टीम यात्रियों पर नजर रखें. तब ऐसे यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले ही रोका जा सकता है. लेकिन एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था नजर नजर आती है.

एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह का बयान.

पटना: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से अभद्र व्यवहार करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट (Delhi Patna Indigo Flight) में हंगामे की एक और घटना सामने आई है. आइये पहले जान लेते है कि दिल्ली पटना इंडिगो फ्लाइट में आखिर क्या हुआ. जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे है कि आखिर फ्लाइट के अंदर बार-बार हंगामा क्यों? ऐसी घटनाओं पर रोक क्यों नहीं लगाया जा रहा है?.

ये भी पढ़ें: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर 'पेशाब' करने वाला शंकर मिश्रा

क्या है पूरा मामला?: रविवार की रात दिल्ली पटना इंडियो की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत तीन यात्री ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, इस दौरान एयर होस्टेस ने जब यात्रियों को समझाने की कोशिश की तो वे उल्टा उनसे ही उलझ गए. यात्रियों ने एयर होस्टेस से छेड़खानी की. इसके बाद जब बीच- बचाव करने कैप्टन कैप्टन पहुंचा तो उससे साथ भी हाथापाई की. घटना की जानकारी उड़ान के दौरान ही पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों और सीआईएसएफ को दी गई.

अचल प्रकाश निदेशक एयरपोर्ट
अचल प्रकाश निदेशक एयरपोर्ट

एनलाइजर टेस्ट में यात्रियों के शराब पीने की पुष्टि : पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली पटना इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 में नशे की हालत में हंगामा (ruckus in delhi patna indigo flight) करने के बाद रविवार की रात दो यात्रियों को पकड़कर पटना एयरपोर्ट पुलिस (Patna Airport Police) को सौंप दिया गया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया (two passengers arrested in Indigo Flight) गया. हालांकि इससे पहले तीसरा शख्स मौके से फरार हो गया. ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में दोनों यात्रियों के शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है.

रॉबर्ट पीटर एसएचओ पटना एयरपोर्ट
रॉबर्ट पीटर एसएचओ पटना एयरपोर्ट

क्रू मेंबर ने यात्रियों को शराब पीने से रोका था : पटना एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के SHO रॉबर्ट पीटर ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्रू मेंबर ने यात्रियों को शराब पीने से रोका था. जिसके बाद पूरा हंगामा हुआ था. हालांकि तीनों यात्रियों ने लिखित में माफी मांग ली है. इस बीच एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि हंगामे के चलते उड़ान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

हंगामे पर इंडियो की सफाई- 'कुछ नहीं हुआ' : हालांकि, विमान में हंगामे (Delhi Patna Indigo Flight Passenger ) के बीच, इंडिगो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ''दिल्ली से पटना जा रही 6E-6383 उड़ान पर हुई घटना के संबंध में अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि विमान में कोई विवाद नहीं हुआ, जैसा कि सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बताया जा रहा है.''

  • With reference to the incident that took place onboard 6E 6383 from Delhi to Patna, the matter is under investigation with the authorities. We would like to clarify that there was no altercation onboard the aircraft, as what is being reported in some sections of social media.

    — IndiGo (@IndiGo6E) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


फ्लाइट में यात्रियों को क्यों परोसी जाती है शराब? : फ्लाइट में शराब के परोसने की वजह से पिछले कुछ दिनों में ऑन बोर्ड घटनाएं देखी गई हैं, जिसमें एक दूसरे से बहस करना, मारपीट करना शामिल है. कुछ दिनों पहले एक यात्री ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. यात्री शराब के नशे में था. यहां आपको बता दें कि घरेलू एयरलाइंस में शराब नहीं परोसी जाती है. हालांकि आपको बैगेज में 5 लीटर तक शराब ले जाने की छूट मिलती है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में शराब परोसी जाती है. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि फ्लाइट में यात्रियों को शराब दी जानी चाहिए (Why airlines serve alcohol) या नहीं?. ये बहस का मुद्दा है. लेकिन एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह क्या कहते है, जानिए.

''एयरक्राफ्ट नियम, जो 1934 में बनाया गया था. यह नियम उतना कड़ा नहीं है, जिसके कारण यात्रियों पर ठीक ढंग से कारवाई नही हो पाती है. वैसे जिस तरह की घटना आजकल हो रही है, जरूरी है कि नियमों को और सख्त किया जाए.'' - अतुल सिंह, एविएशन एक्सपर्ट

क्या कहता है DGCA का नियम: यात्री द्वारा अनुचित व्यवहार करने के मामले पर एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइंस को ऐसे यात्रियों के संबंध में एडवायजरी जारी की है. बता दें कि डीजीसीए सिविल एविएशन को रेगुलेट करता है. यह मुख्य रूप से विमान हादसों और बाकी घटनाओं की जांच करता हैं. डीजीसीए इंडियन एयरक्राफ्ट रूल्स (Airline Travel Guidelines) 1937 के प्रोविजन 22, 23 और 29 के अनुसार विमान में हंगामा करने, ज्यादा शराब पीने या गाली गलौज करने पर यात्रियों को यात्रा करने से रोका जा सकता है और उन्हें विमान से उतारा जा सकता है.

CISF कमांडेंट एके झा
CISF कमांडेंट एके झा

नियम 23 कहता है कि शराब या अन्य मादक पदार्थ के नशे में यात्री अगर हवाई जहाज या किसी दूसरे शख्स की सुरक्षा को खतरे में डालता है तो उसे विमान में यात्रा करने से रोका जा सकता है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह ने बताया कि नियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है लेकिन जो नियम बनाए गए हैं वह सख्त नहीं है. यही कारण है कि विमानों में शराब पीकर अगर कोई दुर्व्यवहार करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है.

विमान में शराब पीकर हंगामा, कौन कार्रवाई करता है? : विमान के अंदर जब इस तरह की घटना होती है तो विमान कंपनी के स्टॉफ सबसे पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी जानकारी देते हैं. उसके बाद सब कुछ सीआईएसएफ के हाथ में होता है. जो यात्री शराब पीकर हंगामा करते हैं या दुर्व्यवहार करते हैं, तो सीआईएसएफ सबसे पहले उसे होल्ड करता है और उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दे देती है.

क्या सरकार ऐसे पैसेंजर को हवाई यात्रा से रोक सकती है? : कभी-कभी विमान कंपनी यात्रियों को दंडित करता है और 3 साल या 5 साल के लिए उसे अपने एयरलाइंस में यात्रा नहीं करने देता है. लेकिन ऐसे करने से भी ऐसे यात्री परहेज नहीं करते हैं. एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह कहते है कि शराब पीकर यात्रा करना पूरे विमान की सुरक्षा को खतरे में डालना है.

एयरपोर्ट की घटना पर कौन जिम्मेदार? : विमान में शराब परोसने को लेकर एक मानक है. एक लिमिट में यात्रियों को शराब परोसा जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो यात्री शराब नहीं पीते हैं, वो अपना शराब दूसरे यात्री को देते हैं, जो शराब पी रहे हैं और ऐसे हालात में वह ज्यादा पी लेते हैं तो कहीं ना कहीं विमान के अंदर केबिन क्रू मेंबर हो या एयर होस्टेस, उनसे साथ अंतरराष्ट्रीय विमान में दुर्व्यवहार की घटना होती है.

टल्ली यात्रियों पर नजर.. कैसे? : दिल्ली पटना फ्लाइट में शराब पीकर यात्रियों के हंगामे करने को लेकर एविएशन एक्सपर्ट अतुल सिंह ने बताया कि जो यात्री शराब पीकर बोर्ड करते है. कहीं ना कहीं सिक्योरिटी एरिया में उनपर नजर रखना जरूरी है. और ये तभी संभव है, जब विमान कंपनियों के स्टॉफ या फिर टीम टीम यात्रियों पर नजर रखें. तब ऐसे यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले ही रोका जा सकता है. लेकिन एयरपोर्ट पर ऐसी व्यवस्था नजर नजर आती है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.