ETV Bharat / state

संजय जायसवाल को बोली रोहिणी आचार्य, 'भूल गए लालू यादव ने ही आप जैसे दो मुंहे नाग को दूध पिलाया और राजनीतिक जीवन दान दिया' - Sanjay Jaiswal contest elections on RJD ticket in 2005

रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बीजेपी के प्रदरेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि 2005 में उनको राजनीतिक जीवन दान लालू प्रसाद यादव ने ही दिया था.

Rohini Acharya
Rohini Acharya
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:31 PM IST

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अक्सर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) नेताओं पर हमलावर रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर सत्ता पक्ष पर हमला बोला है. इस बार उनके निशाने पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: राजनीति में एंट्री को तैयार लालू की लाडली... क्या पाटलिपुत्र फतह की है तैयारी!

रोहिनी आचार्य ने ट्वीट कर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लिए बेहद ही कड़े शब्दों का प्रयोग किया है. उन्हें और दिमागी तौर से अपाहिज आदमी बताते हुए कहा कि वे शायद भूल गए उनको 2005 में राजनीतिक आरक्षण किसने दिया था.

  • संजय जयसवाल धूर्त दिमाग़ी तौर से अपाहिज आदमी भूल गया 2005 में तुमको राजनीतिक जीवन दान आरक्षण किसने दिया ? लालू जी ने तमजैसे बहुत से दो मूँहे नाग को दूध पिलाया और जीवन दान दिया ..
    वैसे आज नाग पंचमी है सभी को बधाई🙏 https://t.co/r3FLe52lXf

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहिनी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'संजय जयसवाल धूर्त दिमागी तौर से अपाहिज आदमी भूल गया 2005 में तुमको राजनीतिक जीवन दान आरक्षण किसने दिया? लालू जी ने तम जैसे बहुत से दो मूँहे नाग को दूध पिलाया और जीवन दान दिया...'

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तेजस्वी पर तंज, कहा- सुरक्षा वे मांग रहे हैं, जो खुद करते हैं हंगामा

नाग पंचमी के मौके पर बधाई देने के बहाने असल में रोहिनी आचार्य संजय जयसवाल को उस वक्त का याद दिलाने की कोशिश की हैं, जब वे आरजेडी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव हार गए थे और कुछ सालों के बाद बीजेपी में वापस लौट गए थे.

आपको याद दिलाएं कि साल 2005 में संजय जायसवाल ने आरजेडी के टिकट पर बेतिया विधानसभा क्षेत्र से रेणु देवी (वर्तमान उप-मुख्यमंत्री) के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद साल 2009 में वो बीजेपी में शामिल हो गए और पश्चिम चंपारण से तीन बार लोकसभा चुनाव जीता. वे पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल के बेटे हैं.

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अक्सर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) नेताओं पर हमलावर रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर सत्ता पक्ष पर हमला बोला है. इस बार उनके निशाने पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: राजनीति में एंट्री को तैयार लालू की लाडली... क्या पाटलिपुत्र फतह की है तैयारी!

रोहिनी आचार्य ने ट्वीट कर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लिए बेहद ही कड़े शब्दों का प्रयोग किया है. उन्हें और दिमागी तौर से अपाहिज आदमी बताते हुए कहा कि वे शायद भूल गए उनको 2005 में राजनीतिक आरक्षण किसने दिया था.

  • संजय जयसवाल धूर्त दिमाग़ी तौर से अपाहिज आदमी भूल गया 2005 में तुमको राजनीतिक जीवन दान आरक्षण किसने दिया ? लालू जी ने तमजैसे बहुत से दो मूँहे नाग को दूध पिलाया और जीवन दान दिया ..
    वैसे आज नाग पंचमी है सभी को बधाई🙏 https://t.co/r3FLe52lXf

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहिनी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'संजय जयसवाल धूर्त दिमागी तौर से अपाहिज आदमी भूल गया 2005 में तुमको राजनीतिक जीवन दान आरक्षण किसने दिया? लालू जी ने तम जैसे बहुत से दो मूँहे नाग को दूध पिलाया और जीवन दान दिया...'

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तेजस्वी पर तंज, कहा- सुरक्षा वे मांग रहे हैं, जो खुद करते हैं हंगामा

नाग पंचमी के मौके पर बधाई देने के बहाने असल में रोहिनी आचार्य संजय जयसवाल को उस वक्त का याद दिलाने की कोशिश की हैं, जब वे आरजेडी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव हार गए थे और कुछ सालों के बाद बीजेपी में वापस लौट गए थे.

आपको याद दिलाएं कि साल 2005 में संजय जायसवाल ने आरजेडी के टिकट पर बेतिया विधानसभा क्षेत्र से रेणु देवी (वर्तमान उप-मुख्यमंत्री) के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद साल 2009 में वो बीजेपी में शामिल हो गए और पश्चिम चंपारण से तीन बार लोकसभा चुनाव जीता. वे पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल के बेटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.