पटना: जिले के धनरूआ प्रखंड स्थित अतरपुरा गांव के लोगों को इन दिनों नाले के पानी के कारण काफी परेशानी हो रही है. नाले के पानी से आ रही दुर्गंध से लोगों का जिना मुहाल हो गया है. लोग बड़ी मुश्किल से घरों में रह रहे हैं. इन लोगों की समस्या को सुनने के लिए कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचते हैं.
बताया जाता है कि इस गांव की आबादी करीब एक हजार है. गांव में जाने के लिए मुख्य सड़क पीसीसी है. वहीं, सड़क के किनारे से नाला बनाया गया है ताकि उससे होकर गंदा पानी बह सके, लेकिन अब उसी नाले का पानी सड़क पर फैल रहा है. आलम यह है कि सड़क पर काफी पानी जमा रहता है. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.
चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी
यहां के ग्रामीण स्थानीय विधायक और प्रशासन से मदद की गुहार काफी बार लगा चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुस्सा होकर लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की. साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि अगर गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वो सभी चुनाव में यहां के नेताओं को अच्छी सबक सिखाएंगे.
सड़क निर्माण के समय से ही है समस्या
लोगों ने बताया कि जब से इस गांव में सड़क का निर्माण करवाया गया है तब से ही जलजमाव की समस्या है. लेकिन अभी तक इस ओर किसी विभाग या मंत्री ने ध्यान नहीं दिया. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.