ETV Bharat / state

पटना: नाले के पानी से झील में तब्दील हुई सड़क, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - dhanrua block

अतरपुरा गांव में लोगों को सड़क पर पानी जमा होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. यहां के ग्रामीण स्थानीय विधायक और प्रशासन से मदद की गुहार काफी बार लगा चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी वजह से गुस्सा होकर लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.

road turned into lake due to drainage water in atarpura village of patna
road turned into lake due to drainage water in atarpura village of patna
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:37 PM IST

पटना: जिले के धनरूआ प्रखंड स्थित अतरपुरा गांव के लोगों को इन दिनों नाले के पानी के कारण काफी परेशानी हो रही है. नाले के पानी से आ रही दुर्गंध से लोगों का जिना मुहाल हो गया है. लोग बड़ी मुश्किल से घरों में रह रहे हैं. इन लोगों की समस्या को सुनने के लिए कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचते हैं.

बताया जाता है कि इस गांव की आबादी करीब एक हजार है. गांव में जाने के लिए मुख्य सड़क पीसीसी है. वहीं, सड़क के किनारे से नाला बनाया गया है ताकि उससे होकर गंदा पानी बह सके, लेकिन अब उसी नाले का पानी सड़क पर फैल रहा है. आलम यह है कि सड़क पर काफी पानी जमा रहता है. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.

road turned into lake due to drainage water in atarpura village of patna
जलजमाव की समस्या के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी
यहां के ग्रामीण स्थानीय विधायक और प्रशासन से मदद की गुहार काफी बार लगा चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुस्सा होकर लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की. साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि अगर गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वो सभी चुनाव में यहां के नेताओं को अच्छी सबक सिखाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

सड़क निर्माण के समय से ही है समस्या
लोगों ने बताया कि जब से इस गांव में सड़क का निर्माण करवाया गया है तब से ही जलजमाव की समस्या है. लेकिन अभी तक इस ओर किसी विभाग या मंत्री ने ध्यान नहीं दिया. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

road turned into lake due to drainage water in atarpura village of patna
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना: जिले के धनरूआ प्रखंड स्थित अतरपुरा गांव के लोगों को इन दिनों नाले के पानी के कारण काफी परेशानी हो रही है. नाले के पानी से आ रही दुर्गंध से लोगों का जिना मुहाल हो गया है. लोग बड़ी मुश्किल से घरों में रह रहे हैं. इन लोगों की समस्या को सुनने के लिए कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचते हैं.

बताया जाता है कि इस गांव की आबादी करीब एक हजार है. गांव में जाने के लिए मुख्य सड़क पीसीसी है. वहीं, सड़क के किनारे से नाला बनाया गया है ताकि उससे होकर गंदा पानी बह सके, लेकिन अब उसी नाले का पानी सड़क पर फैल रहा है. आलम यह है कि सड़क पर काफी पानी जमा रहता है. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.

road turned into lake due to drainage water in atarpura village of patna
जलजमाव की समस्या के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी
यहां के ग्रामीण स्थानीय विधायक और प्रशासन से मदद की गुहार काफी बार लगा चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. गुस्सा होकर लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की. साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि अगर गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वो सभी चुनाव में यहां के नेताओं को अच्छी सबक सिखाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

सड़क निर्माण के समय से ही है समस्या
लोगों ने बताया कि जब से इस गांव में सड़क का निर्माण करवाया गया है तब से ही जलजमाव की समस्या है. लेकिन अभी तक इस ओर किसी विभाग या मंत्री ने ध्यान नहीं दिया. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

road turned into lake due to drainage water in atarpura village of patna
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
Last Updated : Sep 22, 2020, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.