पटना: बिहार में 16 जनवरी से शुरु हुये सड़क सुरक्षा माह का समापन हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और उसके तहत कार्यरत कंपनियों की ओर से एक महीने तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की मांगी रिपोर्ट
'लोगों में ट्रैफिक रूल्स के पालन को लेकर जागरुकता बढ़े इस उद्देश्य से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. वहीं, दुनियां में सबसे अधिक सड़क हादसे भारत में होते हैं. जिससे बचने का एकमात्र उपाय है सड़क सुरक्षा नियमों यानी ट्रैफिक रूल्स का पूर्णता पालन करना.'- राजीव नयनम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक
वहीं, इस दौरान वेलस्पन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रुद्र देव ने अपने संबोधन से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने वेलस्पन को मोकामा सिमरिया सिक्स लेन सेतु का निर्माण कार्य दे रखा है. इस दौरान एडमिन आर बी उपाध्याय, एस पी सिंघला के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार और रवि शंकर सिंह के अलावा सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे.