ETV Bharat / state

पटना: बाईपास निर्माण के लिए तैयारियां शुरू, 20 जनवरी तक सभी प्रमंडलों को 2 DPR देने का निर्देश

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:06 PM IST

राज्य भर में सुलभ संपर्कता घटक के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में बाईपास और फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूदी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार ने 4 जनवरी को पथ निर्माण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इसमें जाम से छुटकारा दिलाने के लिए शहरों में बाईपास निर्माण का निर्देश दिया था.

Road construction department started preparations for bypass construction in bihar
Road construction department started preparations for bypass construction in bihar

पटना: बिहार सरकार के कार्यकाल 2020-25 के दौरान राज्य भर में सुलभ संपर्कता घटक के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में बाईपास और फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूदी दी गई है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी मुख्य अभियंता को दिशा-निर्देश जारी किया है. उसी को लेकर अब पथ निर्माण विभाग तैयारी में लग गया है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने 4 जनवरी को पथ निर्माण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इसमें जाम से छुटकारा दिलाने के लिए शहरों में बाईपास निर्माण का निर्देश दिया था. साथ ही सीएम ने इसके लिए तैयारी करने का भी निर्देश दिया है. वहीं, बाईपास निर्माण के लिए 28 फरवरी तक सभी डीपीआर देने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विभाग के सभी मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंता को कहा है कि...

1. संबंधित कार्यपालक अभियंता प्रस्तावित बाईपास स्थल का अपनी टीम के साथ भ्रमण करें. जाम वाले स्थान को चिन्हित कर समस्या का इफेक्टिव और अभियांत्रिकी दृष्टिकोण से उसका विकल्प बनाएं.

2. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल की ओर से अपने अभियंताओं के माध्यम से डीपीआर का गठन करवाएं, यथासंभव कंसलटेंट की सेवा नहीं ली जाए. यदि किसी विकल्प में एलिवेटेड संरचना का निर्माण प्रस्तावित हुआ तो उसका डीपीआर बनाने और उस संरचना के निर्माण के लिए अनुरोध बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को किया जाए. इसकी सूचना मुख्य अभियंता अनुश्रवण पथ निर्माण विभाग को दी जाए.

Road construction department started preparations for bypass construction in bihar
विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश

3.सभी प्रस्तावित बाईपास पथों के निर्माण की योजना की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2021- 22 और 2022- 23 में प्रदान किया जाना प्रस्तावित है. इससे निर्माण कार्य 2023 से 24 तक पूरा हो जाए.

4. इस दृष्टिकोण से सभी चिन्हित बाईपास पथ परियोजना का डीपीआर बनाने की समय सीमा निर्धारित की जाए.

5. हर प्रमंडल से दो डीपीआर 20 जनवरी तक विभाग को देने का भी निर्देश दिया गया और शेष डीपीआर 28 फरवरी तक देने का निर्देश दिया है.

6. बाईपास पथ की चौड़ाई न्यूनतम 7 मीटर होगी. 7 मीटर से कम चौड़ाई का बाईपास नहीं बनाया जाएगा. ग्रीन फील्ड भू अर्जन की आवश्यकता पड़े तो उसमें 30 मीटर चौड़ाई में भू अर्जन करने का भी निर्देश दिया. लेकिन 7 मीटर चौराहे के लिए कम से कम 14 मीटर तक भू अर्जन करने का निर्देश दिया.

7. अमृत लाल मीणा ने इस कार्य की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश सभी कार्यपालक अभियंता को दिया है.

ये भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग ने 63.94 करोड़ की 4 योजनाओं को दी मंजूरी

8. अमृत लाल मीणा ने राष्ट्रीय उच्च पथों पर प्रस्तावित बाईपास के निर्माण की योजना को संबंधित कार्यपालक अभियंता की ओर से वर्ष 2022 -23 की वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने का निर्देश दिया है.

Road construction department started preparations for bypass construction in bihar
विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश

9. मुख्य अभियंता अनुश्रवण को इस योजना का अनुश्रवण और समन्वय करने का भी निर्देश दिया गया है.

10. अपर मुख्य सचिव ने अभियंताओं से यह भी कहा है कि विभागीय मासिक समीक्षा बैठकों में सुलभ संपर्कता घटक की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

राजधानी पहुंचने के अब 5 घंटे के लक्ष्य पर हो रहा काम
बिहार में नीतीश सरकार ने अब सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे निर्धारित किया है. ऐसे में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम होना है. उसमें सबसे अधिक बाईपास निर्माण हैं. इससे बिना जाम में फंसे लोग आसानी से राजधानी पहुंच सकेंगे. वहीं, शहर के अंदर लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगी.

पटना: बिहार सरकार के कार्यकाल 2020-25 के दौरान राज्य भर में सुलभ संपर्कता घटक के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में बाईपास और फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूदी दी गई है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी मुख्य अभियंता को दिशा-निर्देश जारी किया है. उसी को लेकर अब पथ निर्माण विभाग तैयारी में लग गया है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने 4 जनवरी को पथ निर्माण विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इसमें जाम से छुटकारा दिलाने के लिए शहरों में बाईपास निर्माण का निर्देश दिया था. साथ ही सीएम ने इसके लिए तैयारी करने का भी निर्देश दिया है. वहीं, बाईपास निर्माण के लिए 28 फरवरी तक सभी डीपीआर देने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विभाग के सभी मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंता को कहा है कि...

1. संबंधित कार्यपालक अभियंता प्रस्तावित बाईपास स्थल का अपनी टीम के साथ भ्रमण करें. जाम वाले स्थान को चिन्हित कर समस्या का इफेक्टिव और अभियांत्रिकी दृष्टिकोण से उसका विकल्प बनाएं.

2. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल की ओर से अपने अभियंताओं के माध्यम से डीपीआर का गठन करवाएं, यथासंभव कंसलटेंट की सेवा नहीं ली जाए. यदि किसी विकल्प में एलिवेटेड संरचना का निर्माण प्रस्तावित हुआ तो उसका डीपीआर बनाने और उस संरचना के निर्माण के लिए अनुरोध बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को किया जाए. इसकी सूचना मुख्य अभियंता अनुश्रवण पथ निर्माण विभाग को दी जाए.

Road construction department started preparations for bypass construction in bihar
विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश

3.सभी प्रस्तावित बाईपास पथों के निर्माण की योजना की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2021- 22 और 2022- 23 में प्रदान किया जाना प्रस्तावित है. इससे निर्माण कार्य 2023 से 24 तक पूरा हो जाए.

4. इस दृष्टिकोण से सभी चिन्हित बाईपास पथ परियोजना का डीपीआर बनाने की समय सीमा निर्धारित की जाए.

5. हर प्रमंडल से दो डीपीआर 20 जनवरी तक विभाग को देने का भी निर्देश दिया गया और शेष डीपीआर 28 फरवरी तक देने का निर्देश दिया है.

6. बाईपास पथ की चौड़ाई न्यूनतम 7 मीटर होगी. 7 मीटर से कम चौड़ाई का बाईपास नहीं बनाया जाएगा. ग्रीन फील्ड भू अर्जन की आवश्यकता पड़े तो उसमें 30 मीटर चौड़ाई में भू अर्जन करने का भी निर्देश दिया. लेकिन 7 मीटर चौराहे के लिए कम से कम 14 मीटर तक भू अर्जन करने का निर्देश दिया.

7. अमृत लाल मीणा ने इस कार्य की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश सभी कार्यपालक अभियंता को दिया है.

ये भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग ने 63.94 करोड़ की 4 योजनाओं को दी मंजूरी

8. अमृत लाल मीणा ने राष्ट्रीय उच्च पथों पर प्रस्तावित बाईपास के निर्माण की योजना को संबंधित कार्यपालक अभियंता की ओर से वर्ष 2022 -23 की वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने का निर्देश दिया है.

Road construction department started preparations for bypass construction in bihar
विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश

9. मुख्य अभियंता अनुश्रवण को इस योजना का अनुश्रवण और समन्वय करने का भी निर्देश दिया गया है.

10. अपर मुख्य सचिव ने अभियंताओं से यह भी कहा है कि विभागीय मासिक समीक्षा बैठकों में सुलभ संपर्कता घटक की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

राजधानी पहुंचने के अब 5 घंटे के लक्ष्य पर हो रहा काम
बिहार में नीतीश सरकार ने अब सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे निर्धारित किया है. ऐसे में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम होना है. उसमें सबसे अधिक बाईपास निर्माण हैं. इससे बिना जाम में फंसे लोग आसानी से राजधानी पहुंच सकेंगे. वहीं, शहर के अंदर लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.