पटना: यूपी में हुए दुष्कर्म की घटना पर बिहार में भी प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया.
सीएम योगी से इस्तीफे की मांग
इस मौके पर रालोसपा के कई नेता भी मौजूद रहे. पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की. रालोसपा नेत्री मालती सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में लगातार गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं. कहीं न कहीं सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हम मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हैं.
दोषियों को फांसी की सजा की मांग
मालती सिंह ने इस कांड में शामिल दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की. वहीं, रालोसपा के प्रदेश प्रवक्ता भोला शर्मा ने भी कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार तुरंत एक्शन नहीं लेती है तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बहुत बड़ा आंदोलन चलाएगी.