पटना: नगर निगम सफाई कर्मचारियों का हंगामा शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. सफाई कर्मचारी अपने मांग पर अड़े हैं. आज पटना साहिब आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम दरवाजा मोड़ से सफाईकर्मियों के समर्थन में विरोध मार्च निकाला. जहां उन्होंने बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का पुतला फूंका. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
तुगलकी फरमान से सड़क पर हजारों सफाईकर्मी
मौके पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के तुगलकी फरमान की वजह से आज हजारों सफाई कर्मचारी सड़क पर हैं. जिनकी हालत बद से बदतर हो गई है. साथ ही चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सफाई कर्मचारियों की बहाली नहीं होती है, तो आरजेडी सड़क से सदन तक उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगी.
मजदूरों की 21 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल
बता दें कि पिछले 5 दिनों से पटना नगर निगम के दैनिक मजदूर अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिस कारण पूरे शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. हड़ताल कर रहे दैनिक मजदूरों के पक्ष में नगर निगम भी है. साथ ही मामले में पिछले दिनों जिला महापौर ने नगर विकास मंत्री को कर्मचारियों की मांग पर विचार करने से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं, सरकार की उदासीनता के कारण मामले का निपटारा होते दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है.