पटना: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. विश्वविद्यालय के कॉलेजों में काउंसलर पद के साथ-साथ प्रेसिडेंट पद, वॉइस प्रेसिडेंट पद, जनरल सेक्रेटरी,ज्वाइंट सेक्रेट्री, ट्रेजरर के भी परिणाम घोषित हो चुके हैं. खास बात यह है कि इस बार छात्र जेडीयू का हाल बुरा रहा. वहीं आरजेडी ने भी कई पदों पर जीत दर्ज की है. जेएसीपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, एबीवीपी का भी प्रदर्शन भी फीका रहा.
आरजेडी के जीत पर छात्रों में उत्साह
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आरजेडी के निशांत ने उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज की है और देर रात इसकी घोषणा हुई. घोषणा के बाद मतगणना स्थल पर मौजूद छात्र आरजेडी समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. उत्साहित छात्रों ने मतगणना स्थल पर लालू राबड़ी जिंदाबाद के जम के नारे लगाए.
छात्र प्रदेश अध्यक्ष और तेजप्रताप ने दी बधाई
राजद छात्र प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज देर रात मतगणना स्थल पर पहुंचे और निशांत को पटना यूनिवर्सिटी चुनाव के उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने की बधाई दी. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने देर रात फेसबुक के वीडियो चैट के माध्यम से सृजन स्वराज के जरिए निशांत और छात्र राजद के तमाम कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी.
ये विरोधियों के लिए इशारा- सृजन स्वराज
राजद छात्र प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज ने कहा कि 2019 पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर उनके दल के छात्र नेता की जीत से कहीं न कहीं आगामी विधानसभा चुनाव में विरोधी दल के नेताओं को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे छात्र भी राजद के विचारधारा से प्रेरित हो रहे हैं.
छात्रों से किये वादे पूरे होंगे
छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनके दल के छात्र नेता ने छात्रों से जो भी वादे किए थे वह उसे पूरा काम करने का काम करेंगे. विश्वविद्यालय के मूलभूत सुविधाएं के मुद्दों को उठाते रहेंगे और इस बार पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीते हुए छात्र राजद के प्रतिनिधि से पटना यूनिवर्सिटी के तमाम मुद्दों पर खरे उतरेंगे.