पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का दावा है कि महागठबंधन की मानव श्रृंखला ऐतिहासिक रूप से सफल हुई है. इसमें न सिर्फ किसान और किसान संगठन बल्कि युवा और आम लोगों का भी भरपूर साथ मिला है. राजद का दावा है कि नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला पूरी तरह से सरकार द्वारा प्रायोजित थी. वहीं, महागठबंधन की मानव श्रृंखला लोगों के अधिकार से जुड़ी थी.
खेत से लेकर पेट तक है हमारी लड़ाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला को लेकर बयान दिया था कि राजद ने उनकी मानव श्रृंखला से सीख लिया है. मुख्यमंत्री के इस बयान पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा "नीतीश ने जितनी भी मानव श्रृंखला बनाई वे सभी सरकार से प्रायोजित थी. उसमें सरकार के बीडीओ, सीओ और पंचायत सचिव से लेकर तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल होते थे. बसों से लोगों को भर-भर कर लाया जाता था और मानव श्रृंखला बनाने के लिए मजबूर किया जाता था."
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का तंज- 'कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा'
"हमारी मानव श्रृंखला असली मानव श्रृंखला है. इसमें अधिकार की बात थी. हमारी लड़ाई खेत से लेकर पेट तक की है. लोग खुद हमारी मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए आए. किसान अपने खेत की बगल की सड़क पर श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. नीतीश को अभी समझ में नहीं आ रहा है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद