ETV Bharat / state

RJD ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, सरकार को बताया हर मोर्चे पर फेल

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने राज्य में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में कोरोना के मरीज भगवान भरोसे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 1:43 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए आरजेडी ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार को खतरा नहीं मोल लेना चाहिए, बेहतर होगा कि सरकार राज्य में अभी लॉकडाउन लागू रखें.

आरजेडी प्रवक्ता ने सरकार से मांग की है कि सूबे में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद कर दिया जाए. उन्होंने नीतीश सरकार और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीज भगवान भरोसे हैं, क्योंकि बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

पेश है एक रिपोर्ट

डॉक्टरों तक को नहीं मिल रही सुरक्षा
भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य का हाल ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पास अपनी सुरक्षा के लिए कोई किट तक नहीं है. सरकार ने अभी तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की है. अब तो डॉक्टर खुद सामने आकर नीतीश कुमार को फेल बता रहे हैं.

प्रवासियों को लाने का इंतजाम करे सरकार- आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने ये भी मांग की है कि अन्य राज्यों में बिहार के जो लोग फंसे हैं, उन्हें तत्काल अपने राज्य में स्कैनिंग करवा कर लाया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोटा में जिस तरह से बच्चे उपवास करके वीडियो जारी कर रहे हैं, फिर भी हमारे राज्य के मुख्यमंत्री का दिल पसीज नहीं रहा है. यहां तक सरकार अपनी गलती छुपाने के लिए लगातार कहती आ रही है कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को सरकार मदद कर रही है. लेकिन, फीडबैक तो कुछ और ही आ रहे हैं. सरकार लगातार घोषणाएं करके केवल दिखावा कर रही है और लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही है.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए आरजेडी ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार को खतरा नहीं मोल लेना चाहिए, बेहतर होगा कि सरकार राज्य में अभी लॉकडाउन लागू रखें.

आरजेडी प्रवक्ता ने सरकार से मांग की है कि सूबे में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद कर दिया जाए. उन्होंने नीतीश सरकार और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीज भगवान भरोसे हैं, क्योंकि बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

पेश है एक रिपोर्ट

डॉक्टरों तक को नहीं मिल रही सुरक्षा
भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य का हाल ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पास अपनी सुरक्षा के लिए कोई किट तक नहीं है. सरकार ने अभी तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की है. अब तो डॉक्टर खुद सामने आकर नीतीश कुमार को फेल बता रहे हैं.

प्रवासियों को लाने का इंतजाम करे सरकार- आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने ये भी मांग की है कि अन्य राज्यों में बिहार के जो लोग फंसे हैं, उन्हें तत्काल अपने राज्य में स्कैनिंग करवा कर लाया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोटा में जिस तरह से बच्चे उपवास करके वीडियो जारी कर रहे हैं, फिर भी हमारे राज्य के मुख्यमंत्री का दिल पसीज नहीं रहा है. यहां तक सरकार अपनी गलती छुपाने के लिए लगातार कहती आ रही है कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को सरकार मदद कर रही है. लेकिन, फीडबैक तो कुछ और ही आ रहे हैं. सरकार लगातार घोषणाएं करके केवल दिखावा कर रही है और लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.