पटना: चौकीदार चोर और लालू को साजिश के तहत जेल भेजे जाने के नारों के बावजूद राजद बुरी तरह से बिहार में हार रही है. ऐसे में राजद प्रवक्ता इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं और ईवीएम में गड़बड़ी का हवाला दिया है. राजद ने कहा है कि यह सबकुछ चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी ने फिक्स कर रखा था.
RJD का हमला
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने तमाम तरह का प्रोपगेंडा बनाया. उन्हें पता था कि हमें जो जनादेश की डकैती करनी है . उसके लिए उन लोंगों ने शतरंज की पूरी गोटिंयां बिछाईं. बस चुनाव आयोग को उसका फेयर करना था. जब हमने इलेक्शन कमीशन से ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची मिलाने की बात कही तो उसे खारिज कर दिया गया.
लोकतंत्र कलंकित
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मतदाता वोट देने के बाद आज निराश हैं. लोकतंत्र लज्जित है कलंकित है और आने वाले समय के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि मंथन तो करना ही पड़ेगा. इनकी सारी चोरियों को पकड़ना पड़ेगा, जो कैंडिडेट गांव में घूमते नहीं थे वह प्रत्याशी लाखों के वोटों से जीत रहे हैं यह कहीं ना कहीं धांधली है.
गुफा से मोदी का खेल
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मोदी गुफा में जाकर बैठ गये. सबको पता है पूरे तौर पर ईवीएम का खेल है. हम लोग इसको लेकर बैठेंगे और इस पर पूरी चर्चा करेंगे. साथ ही रणनीति बनाएंगे कि आखिर करना क्या है.