ETV Bharat / state

गांव-गांव में आरजेडी का पोस्टर वार शुरू, मोदी सरकार के खिलाफ लिखे जा रहे स्लोगन - RJD poster war

RJD poster war in Masaurhi :आरजेडी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है. ऐसे में आरजेडी अब गांव गांव में चुनावी तैयारी में जोर-शोर से लग चुकी है. मसौढ़ी के विभिन्न बाजारों में दीवारों पर पोस्टर और स्लोगन के जरिए आम जन तक प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ में अभियान चलाया जा रहा है.

मसौढ़ी में आरजेडी का पोस्टर वार
मसौढ़ी में आरजेडी का पोस्टर वार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 6:30 PM IST

आरजेडी का पोस्टर वार

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आरजेडी का पोस्टर वार शुरू हो चुका है. गांव से लेकर शहर तक हर जगह पर दीवार लेखन पोस्टर लगाकर आमजन को संदेश देने में लगे हैं और चुनावी तैयारी कर रहे हैं. पोस्टर वार के जरिए लिखा जा रहा है कि 'सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार', 'बहुत सह चुके महंगाई की मार अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार', 'मजदूर किसान पर राज सितम मोदी सरकार का खेल खत्म', 'गरीबों का उपहास किया,मोदी सरकार ने जनता का विश्वास घात किया'.

दीवारों पर लिखे जा रहे स्लोगन : आरजेडी ने तमाम तरह के स्लोगन लिखकर, दीवार लेखन से पोस्टर वार शुरू कर दिया है. आरजेडी के नेताओं का कहना है कि लोगों को जनजागरूक करना चाहते हैं कि आज की तारीख में युवाओं को रोजगार चाहिए. मजदूरों को काम चाहिए. महिलाओं को उनका अधिकार चाहिए. वहीं दूसरी ओर केंद्र की सरकार दलित महादलित को आरक्षण में बदलाव लेना चाहते हैं. संविधान बदलना चाहते हैं.

शहर से लेकर गांव तक आरजेडी का अभियान शुरू: पटना के ग्रामीण इलाकों में आरजेडी का पोस्टर वार शुरू हो चुका है. गांव से लेकर शहर तक हर जगह पर दीवार लेखन किया जा रहा है. आरजेडी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिसमें हर जगह पर कई तरह के स्लोगन लिखकर आमजनों को वोट के प्रति आकर्षित करते दिख रहे हैं.ॉ

"गांव से लेकर शहर तक राजद चुनावी मोड में आ चुका है. दीवार लेखन, पोस्टर वार के जरिए आमजन को हम संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं कि जुमलो की सरकार चाहिए या फिर काम करने वाली सरकार चाहिए. यह चुनना आपको है, ऐसे में मसौढ़ी में सभी जगहों पर दीवार लेखन और पोस्टर वार के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं."- संतु कुमार यादव, प्रदेश महासचिव, राजद

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'CBI और ED का दुरुपयोग बंद करो', तेजस्वी से पूछताछ के खिलाफ RJD का पोस्टर वार

आरजेडी का पोस्टर वार

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आरजेडी का पोस्टर वार शुरू हो चुका है. गांव से लेकर शहर तक हर जगह पर दीवार लेखन पोस्टर लगाकर आमजन को संदेश देने में लगे हैं और चुनावी तैयारी कर रहे हैं. पोस्टर वार के जरिए लिखा जा रहा है कि 'सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार', 'बहुत सह चुके महंगाई की मार अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार', 'मजदूर किसान पर राज सितम मोदी सरकार का खेल खत्म', 'गरीबों का उपहास किया,मोदी सरकार ने जनता का विश्वास घात किया'.

दीवारों पर लिखे जा रहे स्लोगन : आरजेडी ने तमाम तरह के स्लोगन लिखकर, दीवार लेखन से पोस्टर वार शुरू कर दिया है. आरजेडी के नेताओं का कहना है कि लोगों को जनजागरूक करना चाहते हैं कि आज की तारीख में युवाओं को रोजगार चाहिए. मजदूरों को काम चाहिए. महिलाओं को उनका अधिकार चाहिए. वहीं दूसरी ओर केंद्र की सरकार दलित महादलित को आरक्षण में बदलाव लेना चाहते हैं. संविधान बदलना चाहते हैं.

शहर से लेकर गांव तक आरजेडी का अभियान शुरू: पटना के ग्रामीण इलाकों में आरजेडी का पोस्टर वार शुरू हो चुका है. गांव से लेकर शहर तक हर जगह पर दीवार लेखन किया जा रहा है. आरजेडी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिसमें हर जगह पर कई तरह के स्लोगन लिखकर आमजनों को वोट के प्रति आकर्षित करते दिख रहे हैं.ॉ

"गांव से लेकर शहर तक राजद चुनावी मोड में आ चुका है. दीवार लेखन, पोस्टर वार के जरिए आमजन को हम संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं कि जुमलो की सरकार चाहिए या फिर काम करने वाली सरकार चाहिए. यह चुनना आपको है, ऐसे में मसौढ़ी में सभी जगहों पर दीवार लेखन और पोस्टर वार के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं."- संतु कुमार यादव, प्रदेश महासचिव, राजद

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'CBI और ED का दुरुपयोग बंद करो', तेजस्वी से पूछताछ के खिलाफ RJD का पोस्टर वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.