कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव कोलकाता के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात मुख्यमंत्री सचिवालय नवान्न भवन में हुई.
यह भी पढ़ें- कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित
'आरजेडी ममता बनर्जी के साथ'
ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. तेजस्वी ने कहा "राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का फैसला है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को पूरा समर्थन देना है. पश्चिम बंगाल में हमारी जो भी ताकत है उसके साथ हम ममता बनर्जी के साथ हैं. हमारी जहां भी जरूरत होगी, हम ममता बनर्जी के साथ खड़े रहेंगे."
भाजपा को सत्ता से दूर रखना पहली प्राथमिकता
तेजस्वी ने कहा "देश को तोड़ने वाली ताकतों को रोकना है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि यहां बीजेपी को सत्ता से दूर रखें. वे लोग भले ही सत्ता में आने का ख्वाब देख रहे हों, लेकिन यह सच होने वाला नहीं है. देश में बंगाल की अलग पहचान है. बंगाल की अपनी संस्कृति और भाषा है. यह समय अपने मूल्यों को बचाने का है."
"बीजेपी का मतलब बड़का झुट्ठा पार्टी है. उनलोगों ने केवल और केवल देश को ठगने का काम किया है. बिहार चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि 20 लाख रोजगार की व्यवस्था कराएंगे. अब तक पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा तक नहीं दे पाए. विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे पाए. विशेष पैकेज नहीं दे पाए." - तेजस्वी यादव, राजद नेता
गौरतलब है कि ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात में कितनी सीट पर राजद के चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई, इस संबंध में तेजस्वी ने जानकारी नहीं दी गई. हालांकि उन्होंने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है. बंगाल में हमें ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात सकारात्मक रही. ममता बनर्जी मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव और राजद के अन्य नेताओं को अपने ऑफिस से बाहर तक छोड़ने आईं. तेजस्वी यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्याम रजक और शक्ति यादव भी थे.