पटना: विपक्षी दलों ने प्रदेश की स्थिति को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू की रस्साकशी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के फैसलों पर अब उनके मंत्री ही सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से नीतीश कुमार गड़बड़ा गए हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताया है. उनका कहना है कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है. जल्द ही इनके हाथ से सत्ता जाने वाली है. आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार सरकार बिना सोचे-समझे नियम बना रही है और गरीबों के पेट पर लात मार रही है.
वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर नियम बनाएं- आरजेडी
आरजेडी नेता ने सरकार से अपील की कि नियम बनाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अतिक्रमण हटाया गया, तब भी कई लोग बेघर हुए. अब फिर डीजल वाहनों पर रोक लगाया जा रहा है, ऐसे में गरीब कहां जाएंगे पहले इसका जवाब दें.