पटना(बाढ़): बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान भले ही चुनाव आयोग ने अभी नहीं किया है. लेकिन सियासी जोड़-घटाव का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश के लगभग सभी विधानसभा सीट से उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले कर्णणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने राजद से बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
'जनसंपर्क अभियान किया शुरू'
लल्लू मुखिया ने राजद में कदम रखते ही बाढ़ और आसपास के इलाके की सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में राजद से उम्मीदवारी का दावा ठोकते हुए लल्लू मुखिया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बाढ़ की जनता उनके चुनावी अभियान को सफल बनाएगी.
'जनता के हित के लिए करते रहेंगे संघर्ष'
लल्लू मुखिया ने बताया कि बाढ़ विधानसभा इलाके में कई मूलभूत सुविधाओं तक का विकास नहीं हो सका है. यहां से जीतने वाले प्रत्याशी ने केवल वादे किये है. जमीनी स्तर पर कोई काम विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का काम नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि वे जलजमाव, सड़क, शिक्षा और किसानों से जुड़ी स्थानीय जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा जताया है कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में उन्हें मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का साथ मिलना लगभग तय है. मोकामा में वे खुद अनंत सिंह के चुनावी अभियान में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे.
'राजद कार्यालय में दिया है आवेदन'
लल्लू मुखिया ने बताया कि वह बाढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने राजद कार्यालय में एक आवेदन भी दिया है. वे राजद के वरीय नेताओं से मिले भी हैं. टिकट के आश्वासन के बाद ही उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने कोई काम नहीं किया है, जनता से काफी शिकायत मिल रही है.
क्या है बाढ़ विधानसभा क्षेत्र का चुनावी गणीत?
गौरतलब है कि करीब दो दशक तक कोई भी बाहुबली नेता ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी. इस बार लल्लू मुखिया के राजद की ओर से अपनी उम्मीदावरी का दावा ठोकने के बाद पूरे बाढ़ का राजनीतिक समीकरण बिगड़ गया है. लल्लू मुखिया मोकामा विधायक अनंत सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. बता दें कि अनंत सिंह अवैध हथियार के प्रकरण में एएसपी लिपि सिंह ने लल्लू मुखिया के घर पर ही कुर्की जब्ती की थी. पुलिस की कई दबिश के बावजूद लल्लू मुखिया ने अनंत सिंह का साथ नहीं छोड़ा था. वे अभी भी विधायक अनंत सिंह के लिए जान तक देने का दावा करते रहते हैं.