पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम की शुरुआत की है. बीजेपी के लोग घर-घर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों को गिनाने का काम करेगें. उसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के 9 साल में देश का खस्ताहाल हुआ है लोग बदहाल हैं. सरकार की कोई योजना पूरी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः Modi Government: '9 साल में देश को किया बदहाल.. कोई भी वादा पूरा नहीं', मोदी सरकार पर JDU का तंज
"कहा था गंगा मैया ने बुलाया है. आज तक गंगा नदी के जल को स्वच्छ नहीं कर पाए. उज्ज्वला योजना मिली गरीबों को कोई फायदा नहीं हुआ. सिलेंडर की कीमत 1200 रुपये कर दी गई. मंहगाई से आम लोग परेशान हैं और इन्हें बेमिसाल शासन लग रहा है. जनता पूछ रही है क्या हुआ जो वायदे आपने किए थे युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला. किसान की आमदनी क्यों नहीं बढ़ी. शहर स्मार्ट क्यों नहीं हुआ"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
गांव के विकास को लेकर पूछा सवालः मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि सांसदों को गांव गोद लेकर विकास करना था, कितना गांव स्मार्ट बना. कितने सांसद ने काम किया हमको तो नहीं लगता है कि मोदी सरकार की कोई योजना सफल हुई है. सिर्फ 5 किलो अनाज और आयुष्मान योजना का ढोल पिट रहे हैं. जनता देख रही है क्या-क्या किया है, मोदी सरकार ने और क्या-क्या वायदा किया था सरकार ने जनता को सब याद है.
'मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इनके पास गिनाने के लिए कोई काम ही नहीं है और ढोंग करने चले हैं. इस कार्यक्रम से बीजेपी को बिहार में कोई फायदा नहीं होने वाला है. लोग जानते हैं कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है. जनता के पास जब ये जाएंगे तो जनता पूछेगी क्या हुआ. गरीब को पक्के मकान देने का क्या हुआ. सस्ता राशन देने का क्या हुआ. 2 करोड़ सालाना रोजगार का क्या हुआ. इन सब बातों का जवाब इनके पास नहीं है और जनता इन्हें इनके वायदे को याद करवा के इन्हें आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी.