पटना: विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. इस सत्र में नगर विकास विभाग के बजट के दौरान विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के सदस्यों ने भी जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने सरकार पर विधायकों के फंड का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं होने देने का आरोप लगाया है.
आरजेडी विधायक भोला यादव का कहना था कि विधायकों के फंड को लेकर कई तरह की समस्याएं है. इंजीनियरों के खासकर तबादले के कारण कई परेशानी हो रही है. 3 साल पूरा नहीं होने वाले इंजीनियरों का भी तबादला कर दिया गया है. यह इंजीनियरों का दोहन है. इसको लेकर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के भी विधायकों ने भी विरोध जताया है.
'सरकार के पास कोई जवाब नहीं है'
इसके साथ ही आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि एमएलए फंड नहीं है. सभी जगह मुख्यमंत्री का ही नाम है. विधायको के अनुशंसा के बाद भी स्वीकृति होने में काफी समय लगता है. एमएलए फंड में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई है. इस वजह से एमएलए फंड वैसे ही पड़ा हुआ है. क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हो रहा है. इसको लेकर हमलोगों ने सरकार से जवाब मांगे हैं.