पटना: बाहुबली नेता और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. शनिवार सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पूर्व सांसद की मौत के बाद राजद कार्यालय के झंडा को झुकाया गया.
ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें
राजद कार्यालय के बाहर पहुंचे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद ने कहा कि जान-बूझकर उनका अच्छे से इलाज नहीं कराया गया. यही कारण है कि उनकी मौत हुई है.
"हमलोगों ने पार्टी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ को खोया है. जब-जब लालू प्रसाद जी पर कोई आफत आती थी, हनुमान बनकर वो सामने आते थे. हमारे नेता और गरीबों के मसीहा को कहीं ना कहीं साजिश के तहत फंसाया गया था. आज उसी साजिश के तहत कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका ठीक से इलाज नहीं कराया गया है, जो गलत है"- इकबाल अहमद, प्रवक्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?
इलाज में कोताही बरतने का आरोप
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया था. आज राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता ने भी यही बात दोहराया है और कहा है कि अगर सही समय पर शहाबुद्दीन को एम्स में इलाज के लिए भेजा जाता तो, ऐसी हालात नहीं होती.
ये भी पढ़ें- जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे
कोरोना संक्रमण से मौत
जानकारी के अनुसार बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे. यहां पर 1 सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.