पटनाः बिहार में लागातर बिल्डर और ग्राहकों के विवाद को रेरा अपने स्तर से सुलझा रहा है. हाल ही में अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड को जमीन बेचकर ग्राहकों के पैसे लौटाने का आदेश दिया गया था. रेरा कार्यालय में लगातार ऑनलाइन शिकायत लिया जा रहा है और उसपर सुनवाई भी की जा रही है.
'कोविड के कारण कई मामले को सुलझाने में देरी हुई है, लेकिन अब लंबित मामले पर लागातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनबाई की जा रही है. फिलहाल 32 ऐसे मामले हैं जिसपर लगातार सुनवाई हो रही है और जल्द ही इसका निपटारा किया जाएगा.' - आरबी सिन्हा, सदस्य सचिव, रेरा
ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'
पटना सहित पूरे प्रदेश में ग्राहकों की बिल्डरों से शिकायतें आ रही थी. इसे देखते हुए नए निर्माण को लेकर बिल्डरों को रेरा से निबंधन करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिससे निवेशकों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार हो रहा है. ग्राहकों की शिकायत पर रेरा ने अग्रणी होम्स पर कार्रवाई की है. कंपनी को 50 करोड़ से ज्यादा की राशि निवेशकों की लौटानी पड़ी.