ETV Bharat / state

भगवान भरोसे बहाली के लिए बैठे शिक्षक अभ्यर्थी, शिक्षा विभाग से मांग रहे जवाब - शिक्षक अभ्यर्थी बहाली

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी बहाली नहीं होने से काफी परेशान हैं. शिक्षा मंत्री से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया.

recruitment of Teacher candidate
recruitment of Teacher candidate
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 8:24 PM IST

पटना: बिहार में वर्ष 2019 के अगस्त महीने में शुरू हुई छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया पर लगा ग्रहण खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं. दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग के तमाम दावे एक के बाद एक फेल होने से अभ्यर्थी बेचैन हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में पीटी शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, बहाली की मांग

आवेदन लेने की प्रक्रिया खत्म
छठे चरण के नियोजन के तहत बिहार में करीब 90 हजार 700 प्राथमिक और करीब 30 हजार माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी. दोनों तरह के पद के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया भी काफी पहले खत्म हो चुकी है. मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुका है. लेकिन विभिन्न मामलों में पटना हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश और कई बार नियोजन प्रक्रिया पर स्टे के कारण ना तो काउंसलिंग की डेट जारी हो पाई है और ना ही शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन के भविष्य का पता चल पा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी पप्पू कुमार ने इसके लिए बिहार सरकार पर दोष मढ़ा है.


"अगर सरकार चाहती तो पटना हाई कोर्ट में अपना पक्ष मजबूत तरीके से रख सकती थी. लेकिन हर बार किस न किसी जूनियर वकील को भेज दिया जाता है. जिससे कारण मामला लंबा खींच जाता है. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी नियोजन के मामले में गंभीर नहीं दिखते"- पप्पू कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें: पहले आश्वासन देकर आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को किया शांत, अब सुध नहीं ले रही सरकार

शिक्षक अभ्यर्थियों में नाराजगी
दरअसल शिक्षक अभ्यर्थियों की नाराजगी विशेष रूप से इस बात को लेकर है कि बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह घोषणा की थी कि 5 अप्रैल को पटना हाईकोर्ट में मेंशनिंग हो जाएगी. पटना हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलते ही नियोजन का काम अप्रैल महीने में ही पूरा करा लिया जाएगा. लेकिन 5 अप्रैल बीत चुका है. इसके बाद भी शिक्षा विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया जा रहा है. इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थी बेचैन हैं. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि शिक्षा विभाग उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है.

recruitment of Teacher candidate
शिक्षा विभाग से मांग रहे जवाब

किन मामलों ने किया शिक्षक नियोजन को प्रभावित

  • एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों का मामला
  • प्राथमिक कक्षाओं के लिए डी.एल.एड को प्राथमिकता देने का मामला
  • दिसंबर सीटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों का मामला
  • नेशनल ब्लाइंड फेडरेशन के द्वारा आरक्षण को लेकर दर्ज मामला

ये भी पढ़ें: पटना: गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, लिखित आश्वासन की कर रहे मांग

क्यों फंसा है पेंच
दरअसल नेशनल ब्लाइंड फेडरेशन ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि बिहार सरकार अपनी बालियों में नेत्र दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए तय रोस्टर का पालन नहीं कर रही. जिसके बाद कोर्ट ने तमाम बहालियों पर रोक लगाते हुए शिक्षा विभाग से जवाब तलब किया था. इस मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से मेंशनिंग का इंतजार शिक्षक अभ्यर्थियों को है और उनका आरोप है कि अगर शिक्षा विभाग गंभीरता से प्रयास करे तो बहाली की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो सकती है.

देखें रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री ने नहीं दिया जवाबईटीवी भारत ने इस बारे में शिक्षा मंत्री से भी सवाल किया. लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इस मामले की मेंशनिंग नहीं हो पा रही है. अभ्यर्थी यह कह रहे हैं कि अगर चीफ जस्टिस बीमार हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में जो अन्य जज मामलों को देख रहे हैं, उनके पास इस मामले की मेंशनिंग हो सकती है.

ये भी पढ़ें: शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह

सरकार नहीं है गंभीर
इस मामले को करीब से देखने वाले और पूरी जानकारी रखने वाले पटना हाई कोर्ट के वकील प्रिंस कुमार मिश्र ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार जब यह मान चुकी है कि उन्हें नेत्रहीन दिव्यांग को रोस्टर के मुताबिक आरक्षण देने में कोई एतराज नहीं है, तो उसे तुरंत केस की मेंशनिंग करा कर बहाली प्रक्रिया के लिए हाई कोर्ट से इजाजत लेनी चाहिए. लेकिन कहीं ना कहीं सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है और तभी यह मामला इतना लंबा खिंच रहा है.

शिक्षा विभाग की मंशा पर सवाल
अब एक तरफ शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से अभ्यर्थियों की आशंका और गहरा रही है और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिख रहे हैं.

पटना: बिहार में वर्ष 2019 के अगस्त महीने में शुरू हुई छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया पर लगा ग्रहण खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ हजारों अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं. दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग के तमाम दावे एक के बाद एक फेल होने से अभ्यर्थी बेचैन हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में पीटी शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, बहाली की मांग

आवेदन लेने की प्रक्रिया खत्म
छठे चरण के नियोजन के तहत बिहार में करीब 90 हजार 700 प्राथमिक और करीब 30 हजार माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी. दोनों तरह के पद के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया भी काफी पहले खत्म हो चुकी है. मेरिट लिस्ट भी जारी हो चुका है. लेकिन विभिन्न मामलों में पटना हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश और कई बार नियोजन प्रक्रिया पर स्टे के कारण ना तो काउंसलिंग की डेट जारी हो पाई है और ना ही शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन के भविष्य का पता चल पा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी पप्पू कुमार ने इसके लिए बिहार सरकार पर दोष मढ़ा है.


"अगर सरकार चाहती तो पटना हाई कोर्ट में अपना पक्ष मजबूत तरीके से रख सकती थी. लेकिन हर बार किस न किसी जूनियर वकील को भेज दिया जाता है. जिससे कारण मामला लंबा खींच जाता है. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी नियोजन के मामले में गंभीर नहीं दिखते"- पप्पू कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें: पहले आश्वासन देकर आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को किया शांत, अब सुध नहीं ले रही सरकार

शिक्षक अभ्यर्थियों में नाराजगी
दरअसल शिक्षक अभ्यर्थियों की नाराजगी विशेष रूप से इस बात को लेकर है कि बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह घोषणा की थी कि 5 अप्रैल को पटना हाईकोर्ट में मेंशनिंग हो जाएगी. पटना हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलते ही नियोजन का काम अप्रैल महीने में ही पूरा करा लिया जाएगा. लेकिन 5 अप्रैल बीत चुका है. इसके बाद भी शिक्षा विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया जा रहा है. इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थी बेचैन हैं. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि शिक्षा विभाग उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है.

recruitment of Teacher candidate
शिक्षा विभाग से मांग रहे जवाब

किन मामलों ने किया शिक्षक नियोजन को प्रभावित

  • एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों का मामला
  • प्राथमिक कक्षाओं के लिए डी.एल.एड को प्राथमिकता देने का मामला
  • दिसंबर सीटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों का मामला
  • नेशनल ब्लाइंड फेडरेशन के द्वारा आरक्षण को लेकर दर्ज मामला

ये भी पढ़ें: पटना: गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, लिखित आश्वासन की कर रहे मांग

क्यों फंसा है पेंच
दरअसल नेशनल ब्लाइंड फेडरेशन ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि बिहार सरकार अपनी बालियों में नेत्र दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए तय रोस्टर का पालन नहीं कर रही. जिसके बाद कोर्ट ने तमाम बहालियों पर रोक लगाते हुए शिक्षा विभाग से जवाब तलब किया था. इस मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से मेंशनिंग का इंतजार शिक्षक अभ्यर्थियों को है और उनका आरोप है कि अगर शिक्षा विभाग गंभीरता से प्रयास करे तो बहाली की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो सकती है.

देखें रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री ने नहीं दिया जवाबईटीवी भारत ने इस बारे में शिक्षा मंत्री से भी सवाल किया. लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इस मामले की मेंशनिंग नहीं हो पा रही है. अभ्यर्थी यह कह रहे हैं कि अगर चीफ जस्टिस बीमार हैं, तो उनकी अनुपस्थिति में जो अन्य जज मामलों को देख रहे हैं, उनके पास इस मामले की मेंशनिंग हो सकती है.

ये भी पढ़ें: शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह

सरकार नहीं है गंभीर
इस मामले को करीब से देखने वाले और पूरी जानकारी रखने वाले पटना हाई कोर्ट के वकील प्रिंस कुमार मिश्र ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार जब यह मान चुकी है कि उन्हें नेत्रहीन दिव्यांग को रोस्टर के मुताबिक आरक्षण देने में कोई एतराज नहीं है, तो उसे तुरंत केस की मेंशनिंग करा कर बहाली प्रक्रिया के लिए हाई कोर्ट से इजाजत लेनी चाहिए. लेकिन कहीं ना कहीं सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है और तभी यह मामला इतना लंबा खिंच रहा है.

शिक्षा विभाग की मंशा पर सवाल
अब एक तरफ शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से अभ्यर्थियों की आशंका और गहरा रही है और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित दिख रहे हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.