पटना : बिहार के पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति मेडल (Presidential Medal) के लिए 29 अफसरों और कर्मियों के नामों की अनुशंसा की गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के द्वारा दिए जाने वाले पदक के लिए जिन पुलिसकर्मियों को पात्र समझा गया है, उनके नामों की अनुशंसा को बिहार सरकार के द्वारा गृह मंत्रालय भेजा गया. इनमें विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक के लिए अनुशंसा की गयी है. सूत्रों की मानें तो इनमें एडीजी रवीन्द्रन शंकरण, एडीजी पारसनाथ और एडीजी बच्चु सिंह मीणा का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- दिवंगत आशीष सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे गुप्तेश्वर पांडे, पत्नी ने की राष्ट्रपति पदक की मांग
29 पुलिस कर्मियों के नाम की अनुशंसा: राष्ट्रपति पदक के लिए बिहार से कुल 29 पुलिसकर्मियों के नामों की अनुशंसा की गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विशिष्ट सेवा पदक के लिए 7 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के नाम तथा सराहनीय सेवा के लिए 22 पुलिसकर्मियों के नाम भेजे गये हैं. बिहार सरकार की ओर से विशिष्ट सेवा पदक कैटेगरी में कुल 7 अफसरों के नामों की अनुशंसा की गयी. इनमें तीन आईपीएस अधिकारी और चार दूसरे रैंक के अफसर हैं.
ये हैं संभावित नाम: वहीं विशिष्ट सेवा पदक के लिए विनय कुमार शर्मा, विनय कृष्ण, दिलीप कुमार सिंह और रंजीत कुमार के नामों की अनुसंशा की गयी है. सराहनीय सेवा पदक के लिए कुल 22 पुलिसकर्मियों के नामों का प्रस्ताव गया है. 26 जनवरी को राष्ट्रपति मेडल के लिए चयनित पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा.