पटना: प्रदेश के 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों के कई गांव टापू बन चुके हैं. वहीं, कई गांवों और प्रखंडों का उनके जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
इस बाबत पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि बाढ़ ग्रसित इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है. ये आकलन किया जा चुका है कि कहां सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. मंत्री नंद किशोर यादव ने दावा करते हुए कहा कि 7 दिनों के भीतर बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.
तेजी से चल रहा है काम
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे बाढ़ ग्रसित इलाकों का जलजमाव कम होगा, सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी. बाढ़ का पानी हटते ही कार्य में तेजी भी आएगी. इसके बाद आवागमन तुरंत चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा.