पटना: राजधानी स्थित नृत्य कला मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में बिहार की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. इस दौरान गायत्री परिवार के प्रवक्ता चिन्मय पंड्या सहित अन्य हस्तियों ने सभा का संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 35 वर्षीय पुलिस मित्र की गोली मारकर हत्या
'बनाए जाएंगे1023 नये पास्को कोर्ट'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में 1023 नये पास्को कोर्ट की स्थापना की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कानून मंत्री होने के नाते देश के न्यायिक तंत्र से अपील कर रहा हूं कि दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले. वहीं, इस दौरान लोगों की काफी भीड़ थी.