ETV Bharat / state

बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद- दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द मिले सजा - Provincial Youth Cell of Gayatri Parivar

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गायत्री परिवार के प्रवक्ता चिन्मय पंड्या सहित अन्य हस्तियों ने सभा का संबोधन किया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:27 PM IST

पटना: राजधानी स्थित नृत्य कला मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में बिहार की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. इस दौरान गायत्री परिवार के प्रवक्ता चिन्मय पंड्या सहित अन्य हस्तियों ने सभा का संबोधित किया.

चिन्मय पंड्या और रविशंकर प्रसाद का बयान

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 35 वर्षीय पुलिस मित्र की गोली मारकर हत्या

'बनाए जाएंगे1023 नये पास्को कोर्ट'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में 1023 नये पास्को कोर्ट की स्थापना की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कानून मंत्री होने के नाते देश के न्यायिक तंत्र से अपील कर रहा हूं कि दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले. वहीं, इस दौरान लोगों की काफी भीड़ थी.

पटना: राजधानी स्थित नृत्य कला मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा युवा शामिल हुए. कार्यक्रम में बिहार की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली. इस दौरान गायत्री परिवार के प्रवक्ता चिन्मय पंड्या सहित अन्य हस्तियों ने सभा का संबोधित किया.

चिन्मय पंड्या और रविशंकर प्रसाद का बयान

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 35 वर्षीय पुलिस मित्र की गोली मारकर हत्या

'बनाए जाएंगे1023 नये पास्को कोर्ट'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में 1023 नये पास्को कोर्ट की स्थापना की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कानून मंत्री होने के नाते देश के न्यायिक तंत्र से अपील कर रहा हूं कि दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले. वहीं, इस दौरान लोगों की काफी भीड़ थी.

Intro:राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और राज्य सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में व्यक्तित्व प्रबंधन के लिए व्यवहारिक अध्यात्म के सूत्र विषय पर चर्चा की गई और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गायत्री परिवार के स्प्रिचुअल साइंटिस्ट चिन्मय पंड्या जी रहे. इस कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा युवा शामिल हुए. मुख्य वक्ता के उद्बोधन के पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई जिसमें बिहार की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिली और सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं शामिल प्रतिभागी अधिकांश स्लम बस्ती के बच्चे थे.


Body:मन से अपने संबोधन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चिन्मय पंड्या ने कहा कि युवाओं को अपने अंदर के अंधकार को दूर करने के लिए खुद के अंदर की ही ज्योति जलानी होगी और उन्हें अपना दीपक खुद बनना होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए जीवन में तीन चीजों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पहला समय का सदुपयोग दूसरा जीवन में देवताओं की साधना आराधना और एकाग्रता और तीसरा कठिन परिस्थितियों में धैर्य. उन्होंने कहा कि समय रहते व्यक्ति संभल जाए तो उसकी जीवन सही दिशा में जाती है. उन्होंने कहा कि अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को ऐसे महापुरुष दिए हैं जिनके प्रकाश से पूरा विश्व प्रकाशित है. उन्होंने कहा कि अगर इस देश से ज्ञान की ध्यान की अध्यात्म की धारा ना वही होती तो पूरे विश्व में मानवता का जन्म न हो पाया होता.


Conclusion:कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि गायत्री परिवार व्यक्ति और समाज को संस्कारवान बनाने का जो कार्य कर रहा है साथ ही युवाओं को सही राह दिखा रहा है उससे 1 दिन भारत दुनिया में जल्द ही विश्व गुरु बनेगा और सामरिक आर्थिक और आध्यात्मिक तीनों क्षेत्रों में. उन्होंने कहा कि ऋग्वेद का सूत्र कहता है कि सत्य एक है और विद्वान उसकी अलग-अलग व्याख्या करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने सत्य की राह पर चलते हैं दूसरे अपने सत्य की राह पर चलते हैं दोनों अपने अपने सत्य का परस्पर सम्मान करते हैं क्योंकि अंत में दोनों मार्ग एक ही जगह पर पहुंचता है जहां है परम सत्य.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.