पटना/नयी दिल्ली: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है. अब भारत के किसी भी कोने में एक ही राशन कार्ड पर आसानी से राशन लिया जा सकता है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज 'वन नेशन- वन राशन कार्ड' के पायलट प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
इन राज्यों में हुई शुरुआत
फिलहाल चार राज्यों में इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शुरुआत की गयी है. इस मौके पर रामविलास पासवान के साथ मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए.
1 जून 2020 से देशभर में लागू होगी योजना
योजना की लॉन्चिंग के बाद रामविलास पासवान ने कहा कि 1 जून 2020 से पूरे देशभर में यह योजना लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 1 जून 2020 से जब यह योजना पूरे तरीके से लागू हो जाएगी, तो देश का कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राज्य में किसी भी पीडीएस दुकान से अपना राशन खरीद सकता है.
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का फायदा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का फायदा वैसे लोगों को ज्यादा मिलेगा. जो रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं, अब ऐसे लोगों को स्थानीय स्तर पर राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का उद्देश्य
रामविलास पासवान ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को आजादी देना है, ताकि वह किसी भी पीडीएस दुकान से बंधे न रहें. बता दें कि वन नेशन वन राशन कार्ड प्रोग्राम को पूरे देश भर में शुरू करने के लिए पीडीएस दुकानों में पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा
रामविलास पासवान ने जिन चार राज्यों में योजना शुरू की है, वहां उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना संचालन की समीक्षा भी की, इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के 1 लाभार्थी को गुजरात के एक राशन दुकान से और गुजरात के लाभार्थी को महाराष्ट्र की दुकान से बिना किसी परेशानी के अपने हिस्से का अनाज उठाते देखा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने लाभार्थियों से बात भी की.