पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह बिहार के हालात नीतीश कुमार ने बना रखा है, उसमें एक रावण क्या कई रावण हैं. जो लगातार अवैध वसूली जनता से कर रही है. उन्होंने कहा कि शायद यही मुद्दा रहा होगा, जिसकी वजह से मंगलवार को बीजेपी के नेता गांधी मैदान में रावण वद्ध कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए.
'राज्य में अफसरशाही बढ़ गई है'
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बीजेपी राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार और अफसरशाही से लगातार तंग नजर आ रहे हैं. राज्य में अफसरशाही इस कदर बढ़ गई है कि अफसर बीजेपी के मंत्री की बात तक नहीं सुनते. निश्चित तौर पर बीजेपी नेता इससे त्रस्त हैं.
'मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'
वहीं जब उनसे सुब्रह्मण्यम स्वामी के बीजेपी को ही बड़ा दल के रूप में जदयू को स्वीकार करना चाहिए वाले बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के नेता नीतीश को मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं हैं और जो हालात हैं, उसमें मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि जब एनडीए गठबंधन में खटास आ गयी है. तो नीतीश कुमार को ये बात स्वीकार कर खुद इस्तीफा देना चाहिए. क्योंकि अब एनडीए गठबंधन का अन्य दल नीतीश के साथ नहीं है.