नई दिल्लीः आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद पर हो रहे प्रदर्शन एवं बिहार बंद (RRB NTPC Students Bihar Bandh) पर बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान (Sushil Modi on RRB NTPC) दिया है. उनके मुताबिक जो भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वे राजनीतिक दल से जुड़े हुए लोग हैं. असली छात्र रेल मंत्री के आश्वासन के बाद अपने घर लौट गए हैं. दरअसल, बिहार में शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान किया था. बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर
'आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट विवाद पर राजनीति हो रही है. जो भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, वे राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग हैं. इस मामले पर राजद, कांग्रेस समेत विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं. छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जो पढ़ने वाले छात्र हैं, वे इन दलों की बातों में नहीं आएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मेरी मुलाकात हुई है. छात्रों की प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है. रेलवे अब ग्रुप D की 2 की जगह 1 परीक्षा लेगा.' -सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के परिणाम एक उम्मीदवार-यूनिक रिजल्ट फॉर्मूला पर लागू होगा. एनटीपीसी की परीक्षा के साढ़े तीन लाख अतिरिक्त परिणाम वन कैंडिडेट-यूनिक रिजल्ट के आधार पर घोषित किए जाएंगे. जो समिति बनी है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद इन मांगों को क्रियान्वित किया जाएगा. मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया था कि एनटीपीसी के मामले में वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट के सिद्धांत पर फैसला हो. मैं बिहार के पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि छात्रों एवं खान सर समेत अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई न की जाए.
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे बोर्ड छात्रों के भ्रम को पहले दूर कर देता तो बिहार में ऐसी स्थिति नहीं होती. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) परीक्षा के परिणाम को लेकर आज बिहार में छात्रों ने बिहार बंद बुलाया. सभी मांगों को मान लेने के बाद भी छात्रों ने बिहार बंद किया. विपक्षी दल भी समर्थन में हैं. हालांकि, छात्रों के आंदोलन के जरिए अब सियासत शुरू हो गई है
यह भी पढ़ें - Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP