ETV Bharat / state

CT Raid In Bihar: 96 पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश में 31 जिम का किया सर्वे

वाणिज्य कर विभाग सर्विस सेक्टर पर गहरी नजर रख रहा है. इसमें राजस्व संग्रहण की काफी संभावनाएं हैं. सोमवार को राज्य में अलग-अलग संयुक्त दल द्वारा छापेमारी की (raid of commercial tax department) गयी. इस दल में विभाग के 96 पदाधिकारी शामिल थे. कुल 31 जिम का सर्वेक्षण कराया गया. यह ऐसे प्रतिष्ठान थे, जो या तो अनिबंधित थे अथवा निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं.

मंत्री विजय कुमार चौधरी
मंत्री विजय कुमार चौधरी
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 8:44 PM IST

पटना: बिहार की जिम में आज सोमवार को बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण (छापेमारी) कराया गया है. इस अभियान के अंतर्गत पटना में 17, भागलपुर में 03, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया में 2-2 , बिहारशरीफ, पूर्णिया, कटिहार, सासाराम, नवादा में 01-01 सहित कुल 31 जिम का सर्वेक्षण कराया गया. यह जानकारी वाणिज्य-कर विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने दी.

इसे भी पढ़ेंः Katihar News: विवाह भवन में सर्विस टैक्स की चोरी, सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा रेड

सर्विस सेक्टर पर विभाग की नजरः मंत्री ने बताया कि आज 30 जनवरी को राज्य में अलग-अलग संयुक्त दल द्वारा छापेमारी की गयी. इस दल में विभाग के 96 पदाधिकारी शामिल थे. यह ऐसे प्रतिष्ठान थे, जो या तो अनिबंधित थे अथवा निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं. वाणिज्य कर मंत्री ने बताया कि सर्विस सेक्टर पर विभाग गहरी नजर रख रहा है. क्योंकि इसमें राजस्व संग्रहण की काफी संभावनाएं हैं.

सेवा प्रदाताओं पर कार्रवाईः इसके पूर्व भी कोचिंग संस्थानों, बैंक्विट हॉल, रियल इस्टेट आदि क्षेत्रों के सेवा प्रदाताओं पर कार्रवाई की गई थी. विभाग कर-वंचना की राशि का आकलन कर उन्हें कर जमा करने की नोटिस जारी करेगा. उन्होंने सेवा प्रदाता क्षेत्र के ऐसे सभी प्रतिष्ठानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना निबंधन करा कर नियमित रूप से समुचित कर का भुगतान करें. क्योंकि, इसी राशि से राज्य के विकास की योजनाएं चलती हैं.

'करदाताओं की पहचान करने के लिए पदाधिकारियों के बीच अब क्षेत्र का विभाजन भौगोलिक रूप से कर दिया गया है. जिससे अपने-अपने इलाके में संबंधित अधिकारी वहां के व्यापार एवं सेवा क्षेत्र की गतिविधियों पर कारगर नजर रख सकेंगे. सभी सेवा प्रदत्त संस्था नियमित रूप से कर का भुगतान करें' - विजय कुमार चौधरी, मंत्री, वाणिज्य-कर विभाग

पटना: बिहार की जिम में आज सोमवार को बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण (छापेमारी) कराया गया है. इस अभियान के अंतर्गत पटना में 17, भागलपुर में 03, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया में 2-2 , बिहारशरीफ, पूर्णिया, कटिहार, सासाराम, नवादा में 01-01 सहित कुल 31 जिम का सर्वेक्षण कराया गया. यह जानकारी वाणिज्य-कर विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने दी.

इसे भी पढ़ेंः Katihar News: विवाह भवन में सर्विस टैक्स की चोरी, सेल टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा रेड

सर्विस सेक्टर पर विभाग की नजरः मंत्री ने बताया कि आज 30 जनवरी को राज्य में अलग-अलग संयुक्त दल द्वारा छापेमारी की गयी. इस दल में विभाग के 96 पदाधिकारी शामिल थे. यह ऐसे प्रतिष्ठान थे, जो या तो अनिबंधित थे अथवा निबंधन लेकर समुचित कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं. वाणिज्य कर मंत्री ने बताया कि सर्विस सेक्टर पर विभाग गहरी नजर रख रहा है. क्योंकि इसमें राजस्व संग्रहण की काफी संभावनाएं हैं.

सेवा प्रदाताओं पर कार्रवाईः इसके पूर्व भी कोचिंग संस्थानों, बैंक्विट हॉल, रियल इस्टेट आदि क्षेत्रों के सेवा प्रदाताओं पर कार्रवाई की गई थी. विभाग कर-वंचना की राशि का आकलन कर उन्हें कर जमा करने की नोटिस जारी करेगा. उन्होंने सेवा प्रदाता क्षेत्र के ऐसे सभी प्रतिष्ठानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना निबंधन करा कर नियमित रूप से समुचित कर का भुगतान करें. क्योंकि, इसी राशि से राज्य के विकास की योजनाएं चलती हैं.

'करदाताओं की पहचान करने के लिए पदाधिकारियों के बीच अब क्षेत्र का विभाजन भौगोलिक रूप से कर दिया गया है. जिससे अपने-अपने इलाके में संबंधित अधिकारी वहां के व्यापार एवं सेवा क्षेत्र की गतिविधियों पर कारगर नजर रख सकेंगे. सभी सेवा प्रदत्त संस्था नियमित रूप से कर का भुगतान करें' - विजय कुमार चौधरी, मंत्री, वाणिज्य-कर विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.