पटना: बिहार के पटना में भारी मात्रा में डुप्लीकेट दवाईं बरामद की गई है. राजधानी पटना के गोविंद मित्रा रोड में चार दुकानों में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में गैस की नकली दवा समेत कई दवाइयां बरामद की गई. जिसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि ड्रग्स विभाग को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां डुप्लीकेट दवाइयां बिकती है और दवाइयां का बिलिंग भी नहीं की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: Patna News: GM रोड में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो दवा दुकानों में छापेमारी
पटना दवा दुकान में छापेमारी: ड्रग्स इंस्पेक्टर यशवंत कुमार के मुताबिक बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी राजधानी पटना स्थित गोविंद मिश्रा रोड के चार दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में काफी मात्रा में डुप्लीकेट दवाइयां बरामद की गई. बड़ी बात यह है कि गोदाम से काफी सारी दवाइयां बिना जीएसटी के सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि करोड़ों का व्यापार होता है. उन्होंने कहा कि एक साथ दवा दुकान और गोदाम में छापेमारी की गई.
"काफी दिनों से यहां शिकायत मिल रही थी कि दो नंबरी दवा बिक रही है. दवा की बिलिंग भी नहीं होती है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई है. काफी मात्रा में गैस की डुप्लीकेट दवाइयां बड़ा बरामद की गई. दवाई की जांच की जा रही है."-यशवंत कुमार, ड्रग्स इंस्पेक्टर
जीएम रोड में ड्रग्स विभाग की छापेमारी: बताते चलें कि पटना के जीएम रोड से लगातार कई तरह की शिकायतें आती रहती हैं. उसी कड़ी में ड्रग्स विभाग को चार दुकानों के संबंध में शिकायत मिली थी कि सरकारी दवाइयां बेची जाती है. वहीं दवा की हेर फेर भी की जाती है. जिसको लेकर आज ड्रग्स विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें कई तरह के दवाइयां भी बरामद की गई है.
" गोविंद मित्रा रोड स्थित चार दुकान और गोदाम में एक साथ छापेमारी की गई. गोदाम से काफी मात्रा में दवाइयां मिली है, जो बिना जीएसटी के सप्लाई की जाती है.बहरहाल बरामद गैस की दवाईयों की जांच की जा रही है." - राजेश कुमार, ड्रग्स इंस्पेक्टर