पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़नी शुरू हो गई है. कोरोना काल के बीच चुनाव होना लगभग तय हो गया है. जिसके बाद सभी राजनीतिक दल अपने जमीन और जनाधार को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने भी बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने और चुनाव की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है.
योजना बना रही कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में चुनाव को लेकर 1 सितंबर से वर्चुअल रैली करेंगे. जानकारी मुताबिक, कांग्रेस की तकरीबन 100 रैलियां आयोजित हुई हैं. इन रैलियों से सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोगों को कैसे जोड़ा जाए इसे लेकर कांग्रेस योजना बना रही है.
बिहार में कांग्रेस नेतृत्व को मिलेगी मजबूती
वर्चुअल रैली में राहुल गांधी बिहार के नेताओं से वर्तमान राजनीतिक हालात, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के साथ ही उनकी संख्या और उम्मीदवारों पर भी चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी जिस तरीके से इस बार सक्रिय हुए हैं उससे बिहार में कांग्रेस नेतृत्व भी मजबूती से खुद को खड़ा कर पाएगा.
चुनावी साल में वर्चुअल रैली का दौर
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू काफी समय से वर्चुअल रैली का आयोजन कर रहे हैं. साथ ही कोरोना काल को देखते हुए पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ योजना और चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्चुअल मीटिंग कर रही हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एनडीए और बीजेपी नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.