पटना पुलिस ने पुष्पम प्रिया चौधरी को लिया हिरासत में, कर रही थी राजभवन मार्च - patna news
मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली और प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को मुख्यमंत्री पद की दावेदार बताने वाली और प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को पटना में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल पुष्पम प्रिया राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन मार्च कर रही थी .
पुष्पम प्रिया बिहार में निष्पक्ष चुनाव के लिये राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही थी. राजभवन जाकर वह इस बाबत राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती थीं. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. कोतवाली थाना में भारी सुरक्षा बलों की निगरानी में पुष्पम प्रिया मौजूद हैं.
शाम को निकली राजभवन के लिए
दरअसल, प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी देर शाम अचानक राजभवन जाने के लिए अपने दल बल के साथ निकल पड़ी. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर मौजूद कोतवाली थाने की पुलिस ने उन्हें रोका तो वह सड़क पर बैठ गई. घंटों यह ड्रामा सड़क पर चलता रहा.
मजिस्ट्रेट के आने पर लिया गया हिरासत में
हालांकि मजिस्ट्रेट के आने के कुछ देर बाद ही पुष्पम प्रिया चौधरी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने भेज दिया गया. घंटो चले इस ड्रामे में पुष्पम प्रिया चौधरी और उसके समर्थक सड़क पर राजभवन जाकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा कर चुनाव की मांग करने की बातें करते नजर आए. इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत हो- पुष्पम
वहीं मीडिया से बात करते हुए पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि मैं राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखने जा रही थी. बिहार में विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत हो और इसी की मांग करने को लेकर मैं राज्यपाल से मिलने जा रही थी. गौरतलब हो कि रातो रात मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार और अपने बयानों से सुर्खियों में आई पुष्पम प्रिया चौधरी प्लूरल्स पार्टी बनाकर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ रही हैं.