ETV Bharat / state

'मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा', जीतनराम मांझी ने 'इस्तीफे' की बताई सच्चाई, विपक्ष पर लगाया 'साजिश' रचने का आरोप - JITAN RAM MANJHI

जीतनराम मांझी ने इस्तीफे की खबरों को गलत बताया है. उन्होंने इसे विपक्ष के इशारे पर एनडीए को बांटने की 'साजिश' करार दिया है.

Jitan Ram Manjhi
जीतनराम मांझी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 7:02 AM IST

पटना: पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले 20 सीटों पर दावेदारी और फिर एनडीए को 'औकात' दिखाने की चेतावनी देकर सूबे की सियासत को गरमा दिया. इसी बीच कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके इस्तीफे की धमकी देने की खबर चलने लगी. अब उन्होंने खुद इस पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे गलत और भ्रामक खबर बताया है.

क्या सच में इस्तीफा देंगे मांझी?: जीतनराम मांझी ने मोदी कैबिनेट से अपने इस्तीफे की खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों ने भ्रामक खबर चलाई है कि मैं इस्तीफा दे दूंगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असल में मुंगेर की सभा में हो रही देरी पर कहा था कि आप लोग लेट कर रहे हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.

'मरते दम तक पीएम मोदी के साथ रहूंगा': केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं ऐसे लोगों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा.

Jitan Ram Manjhi
पीएम मोदी के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

विपक्ष ने रची एनडीए को बांटने की 'साजिश': हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेता इस समय देश और बिहार के हित में काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ मीडिया घराने विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सावधान रहें, अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय का सहारा लूंगा. केंद्रीय मंत्री ने भ्रामक खबर चलाने वाले वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के खिलाफ प्रेस काउंसिल में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी है.

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

"कुछ वेब पोर्टल और न्यूज चैनलों ने यह भ्रामक खबर प्रसारित की है कि जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे. जबकि मैंने मुंगेर बैठक में देरी के बारे में कहा था कि आप लोग देर से आ रहे हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ेगा. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Jitan Ram Manjhi
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की बैठक में जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

NDA को 'औकात' दिखाएंगे जीतनराम मांझी, बोले- झारखंड-दिल्ली वाला 'धोखा' बिहार में नहीं चलेगा

खरमास खत्म, 'खेला' शुरू! जीतनराम मांझी ने ठोका 20 सीटों पर दावा

पटना: पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले 20 सीटों पर दावेदारी और फिर एनडीए को 'औकात' दिखाने की चेतावनी देकर सूबे की सियासत को गरमा दिया. इसी बीच कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके इस्तीफे की धमकी देने की खबर चलने लगी. अब उन्होंने खुद इस पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे गलत और भ्रामक खबर बताया है.

क्या सच में इस्तीफा देंगे मांझी?: जीतनराम मांझी ने मोदी कैबिनेट से अपने इस्तीफे की खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों ने भ्रामक खबर चलाई है कि मैं इस्तीफा दे दूंगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असल में मुंगेर की सभा में हो रही देरी पर कहा था कि आप लोग लेट कर रहे हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.

'मरते दम तक पीएम मोदी के साथ रहूंगा': केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं ऐसे लोगों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा.

Jitan Ram Manjhi
पीएम मोदी के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

विपक्ष ने रची एनडीए को बांटने की 'साजिश': हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेता इस समय देश और बिहार के हित में काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ मीडिया घराने विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सावधान रहें, अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय का सहारा लूंगा. केंद्रीय मंत्री ने भ्रामक खबर चलाने वाले वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के खिलाफ प्रेस काउंसिल में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी है.

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

"कुछ वेब पोर्टल और न्यूज चैनलों ने यह भ्रामक खबर प्रसारित की है कि जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे. जबकि मैंने मुंगेर बैठक में देरी के बारे में कहा था कि आप लोग देर से आ रहे हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ेगा. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Jitan Ram Manjhi
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की बैठक में जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

NDA को 'औकात' दिखाएंगे जीतनराम मांझी, बोले- झारखंड-दिल्ली वाला 'धोखा' बिहार में नहीं चलेगा

खरमास खत्म, 'खेला' शुरू! जीतनराम मांझी ने ठोका 20 सीटों पर दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.