पटना: राजधानी में मेट्रो के निर्माण की गति तेज हो गई है. फिलहाल राजेंद्र नगर से मलाही पकरी होते हुए जीरोमाइल और आईएसबीटी तक मिट्टी की जांच शुरू है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कई स्थानों पर मिट्टी की जांच की जा रही है. वहीं 3 महीने में मिट्टी की जांच पूरी हो जाएगी. पटना मेट्रो रेल को लेकर राजधानी के लोगों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
2024 तक पहले चरण का निर्माण
बता दें कि पहले चरण का निर्माण 2024 तक होना है. इसलिए राजधानी के लोगों को मेट्रो की सवारी के लिए कुछ साल और इंतजार करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों के मुताबिक पटना मेट्रो निर्माण को लेकर राजधानी के लोगों में भी काफी उत्सुकता है. हर रोज काफी संख्या में लोग मेट्रो निर्माण देखने पहुंच रहे हैं. फिलहाल राजेंद्र नगर से मलाही पकरी होते हुए जीरोमाइल और आईएसबीटी तक मिट्टी की जांच शुरू हो गई है.