पटनाः चमकी बुखार को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष सिर्फ बयानबाजी कर रहा है और विपक्ष के मुख्य नेता ही गायब हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह चमकी बुखार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उससे यह स्पष्ट हो गया कि पहले की सरकार ने इस दिशा में कुछ नहीं किया.
सीएम के इस्तीफे की मांग गलत
प्रेम रंजन पटेल ने ये भी कहा कि पीएम का इशारा यह था कि इस पर रिसर्च होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सीएम के इस्तीफे की जो बात कर रहा है वह गलत है. सरकार पूरा प्रयास कर रही है और बहुत जल्द ही इस पर नियंत्रण हो जाएगा. बिहार में सरकार अच्छे तरीका से चल रही है, जहां कुछ कमी है निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री अपने स्तर से बैठक कर उस कमी को पूरा कर रहे हैं.
'कानून व्यवस्था में भी होगा सुधार'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले पर भी मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं, उसमें भी हमें सफलता मिलेगी. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और यही कारण है कि वह बेवजह की बयानबाजी करके लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है.