पटना: सारण में जहरीली शराब (Death in saran by poisionus alcohal) से कई लोगों की मौत हुई है. वहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. जहरीली शराब से हो रहे मौत पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है. अब एक बार फिर से राजद ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. राजद नेता वृषिण पटेल ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूरी तरह से फेल है. वहीं, सत्ताधारी दल जदयू के नेता राजीव रंजन ने कहा है कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पढ़ें-बिहार में 3 नए नगर निकायों का गठन, 7 को किया गया अपग्रेड
आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना : शराबबंदी सफल बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के कदम उठाए गए हैं लेकिन उसके बावजूद जहरीली शराब से मौत की घटना रुक नहीं रही है. सारण में जिस प्रकार से जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है एक बार फिर से बिहार में सियासत शुरू हो गया है. मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी नहीं है, होम सप्लाई हो रहा है.
"हम लोग तो लगातार कहते रहे हैं कि शराबबंदी नहीं है. होम सप्लाई हो रहा है. पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. जहरीली शराब से कितने लोगों की मौत हो रही है लेकिन नीतीश कुमार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. वृषिण पटेल ने कहा है कि बार-बार नीतीश कुमार से कहा जा रहा है कि शराबबंदी की जो नीति है उसमें बदलाव करें हम लोगों की पार्टी से उन्हें सुझाव लेना चाहिए. हम लोग भी शराबबंदी के पक्षधर हैं लेकिन शराबबंदी गरीबों के लाश पर हो इसके पक्षधर नहीं हैं "- वृषिण पटेल, वरिष्ठ राजद नेता
"मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गई है और जो भी अपराधी इसमें संलिप्त हैं उन पर दबिश बनाया जा रहा है. लेकिन जनता को भी इसमें सहयोग करना होगा. शराबबंदी क्रांतिकारी कदम है और इससे बिहार की तस्वीर बदली है कहीं भी शिथिलता बरती जाती है तो अधिकारियों पर कार्रवाई होती है. राजीव रंजन ने कहा गुजरात जैसे राज्य में भी शराब से मौत की घटना हुई है और इस मामले में जो भी दोषी होंगे सरकार उन पर कठोर कार्रवाई करेगी " - राजीव रंजन, वरिष्ठ नेता, जदयू
ये भी पढ़ेंः सेल्फ स्टडी कर सदानंद ने BPSC परीक्षा में मारी बाजी, हासिल किया 5वां रैंक