ETV Bharat / state

तेजस्वी पर JDU और HAM की चुटकी, 'जनता की सेवा करनी है तो सड़क पर उतरें नेता प्रतिपक्ष' - TEJASHWI YADAV VIRTUAL MEETING

सरकार द्वारा विधायकों के फंड दिए जाने के बाद तेजस्वी यादव आज पहली बार विपक्षी पार्टी के विधायकों के साथ वर्चुअल तरीके से बैठक करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव के इस बैठक को लेकर भले ही महागठबंधन के नेता काफी खुश दिख रहे हों. लेकिन तेजस्वी यादव के इस बैठक को लेकर जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है.

PATNA
बैठक से पहले सियासत
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:47 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग होने से पहले JDU और HAM ने तेजस्वी यादव के इस मीटिंग पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. जदयू और हम पार्टी के नेताओं का कहना है कि अपनी अनुपस्थिति पर उठ रहे सवाल को लेकर तेजस्वी यादव वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं. ताकि लोग दिग्भ्रमित रहें. यदि तेजस्वी यादव की सचमुच में जनता की चिंता है तो उन्हें सड़क पर आकर उनकी मदद करनी चाहिए ना कि वर्चुअल मीटिंग करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें...शहाबुद्दीन को रघुवंश बाबू समझने की गलती ना करें तेज प्रताप, मिल सकता है करारा जवाब: दानिश रिजवान

'इस महामारी के दौरान तेजस्वी यादव को गायब होने पर उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता उन्हेंं पोस्टर लगाकर खोज रही है. यह बात भी सही है क्योंकि बिहार में जब भी आपदा की स्थिति आती है तो तेजस्वी यादव बिहार से गायब होते हैं. वो सिर्फ सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर पर ही दिखाई देते हैं. वह भी सरकार के खिलाफ नकारात्मक राजनीति करते हुए. हम लोगों ने भी तेजस्वी यादव के गायब होने पर अपनी बातों को प्रमुखता से सबके सामने रखा है. हो सकता है तेजस्वी यादव को अपनी रियलिटी को देखते हुए कुछ एहसास हुआ होगा. इसलिए आज वह महागठबंधन के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं'.- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

ये भी पढ़ें...तेजस्वी के ट्वीट पर HAM का हमला, कहा- हम जो कहते हैं, वो करते हैं

'यदि कोई व्यक्ति वर्चुअल मीटिंग करता है और उसका परिणाम सकारात्मक होता है, तो सबकी समझ में आती है. लेकिन तेजस्वी यादव जिस तरह से गायब है और अब सरकार के खिलाफ अपने पार्टी के विधायक महागठबंधन के विधायकों के साथ गोलबंदी होना चाह रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि तेजस्वी यादव को अब यह एहसास होने लगा है कि उन्हें जनता के बीच रहना चाहिए था. लेकिन वो नहीं पहुंच सके. उसकी भरपाई करने के लिए हो वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं. वर्चुअल मीटिंग से बेहतर होता कि तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों के साथ सड़क पर उतर कर जनता की सेवा करते .- दानिश रिजवान, प्रवक्ता हम

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री के सुझाव को लोगों को माननी चाहिए, लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं: दानिश रिजवान

हम आपको बता दें कि बीते रविवार को तेजस्वी यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी और सरकार की नाकामियों को लेकर लालू प्रसाद यादव के सामने गिराया था. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा सभी पार्टी के विधायकों को जनता की सेवा करनी को लेकर आदेश भी दिया गया और आज एक बार फिर तेजस्वी यादव महागठबंधन के सभी विधायकों के सार्थ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे अब देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी यादव के इस मीटिंग के बाद महागठबंधन के नेता कितना सक्रिय होते हैं. तेजस्वी यादव क्या सड़क पर उतरते हैं या फिर यूं ही सोशल मीडिया के माध्यम से ही सरकार पर निशाना साधते हैं.

पटना: तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग होने से पहले JDU और HAM ने तेजस्वी यादव के इस मीटिंग पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. जदयू और हम पार्टी के नेताओं का कहना है कि अपनी अनुपस्थिति पर उठ रहे सवाल को लेकर तेजस्वी यादव वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं. ताकि लोग दिग्भ्रमित रहें. यदि तेजस्वी यादव की सचमुच में जनता की चिंता है तो उन्हें सड़क पर आकर उनकी मदद करनी चाहिए ना कि वर्चुअल मीटिंग करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें...शहाबुद्दीन को रघुवंश बाबू समझने की गलती ना करें तेज प्रताप, मिल सकता है करारा जवाब: दानिश रिजवान

'इस महामारी के दौरान तेजस्वी यादव को गायब होने पर उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता उन्हेंं पोस्टर लगाकर खोज रही है. यह बात भी सही है क्योंकि बिहार में जब भी आपदा की स्थिति आती है तो तेजस्वी यादव बिहार से गायब होते हैं. वो सिर्फ सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर पर ही दिखाई देते हैं. वह भी सरकार के खिलाफ नकारात्मक राजनीति करते हुए. हम लोगों ने भी तेजस्वी यादव के गायब होने पर अपनी बातों को प्रमुखता से सबके सामने रखा है. हो सकता है तेजस्वी यादव को अपनी रियलिटी को देखते हुए कुछ एहसास हुआ होगा. इसलिए आज वह महागठबंधन के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं'.- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

ये भी पढ़ें...तेजस्वी के ट्वीट पर HAM का हमला, कहा- हम जो कहते हैं, वो करते हैं

'यदि कोई व्यक्ति वर्चुअल मीटिंग करता है और उसका परिणाम सकारात्मक होता है, तो सबकी समझ में आती है. लेकिन तेजस्वी यादव जिस तरह से गायब है और अब सरकार के खिलाफ अपने पार्टी के विधायक महागठबंधन के विधायकों के साथ गोलबंदी होना चाह रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि तेजस्वी यादव को अब यह एहसास होने लगा है कि उन्हें जनता के बीच रहना चाहिए था. लेकिन वो नहीं पहुंच सके. उसकी भरपाई करने के लिए हो वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं. वर्चुअल मीटिंग से बेहतर होता कि तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों के साथ सड़क पर उतर कर जनता की सेवा करते .- दानिश रिजवान, प्रवक्ता हम

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री के सुझाव को लोगों को माननी चाहिए, लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं: दानिश रिजवान

हम आपको बता दें कि बीते रविवार को तेजस्वी यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी और सरकार की नाकामियों को लेकर लालू प्रसाद यादव के सामने गिराया था. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा सभी पार्टी के विधायकों को जनता की सेवा करनी को लेकर आदेश भी दिया गया और आज एक बार फिर तेजस्वी यादव महागठबंधन के सभी विधायकों के सार्थ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे अब देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी यादव के इस मीटिंग के बाद महागठबंधन के नेता कितना सक्रिय होते हैं. तेजस्वी यादव क्या सड़क पर उतरते हैं या फिर यूं ही सोशल मीडिया के माध्यम से ही सरकार पर निशाना साधते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.