पटना: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पटना पुलिस राजधानी में तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. इस दौरान घर से निकलने वालों पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
बेवजह घर से बाहर निकलने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. ऐसा लोगों को घर से निकलने से रोकने के लिए किया जा रहा है.
बेवजह निकलने पर वसूला जा रहा जुर्माना
मंगलवार को ही परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन के अन्य कागजों को लेकर एक आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि जिसकी वैधता खत्म हो जाएगी निश्चित तौर पर उसे बढ़ाकर 30 जून 2020 तक किया गया है. इसके बावजूद राजधानी पटना में वाहन चेकिंग अभियान पटना पुलिस ने शुरू किया है.
लेकिन चेकिंग अभियान में यह देखा गया कि निश्चित तौर पर परिवहन विभाग ने जो आदेश जारी किया है उसे माना जाता है. लेकिन वैसे लोग जो बेवजह घर से बाहर निकले हैं उनसे पटना पुलिस जुर्माना भी वसूल रही है. जिससे कि वह दोबारा लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर न निकले. लेकिन फिर भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.