पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को अपने-अपने जिले के सभी थाना क्षेत्र के लाइसेंसी हथियार और लाइसेंसी हथियारों के दुकानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव में आदर्श बूथ पर महिला कर्मियों की होगी तैनाती
दरअसल, पटना जिले में पंचायत चुनाव दूसरे चरण में होना है. सबसे पहले पालीगंज प्रखंड में मतदान होगा. जिला प्रशासन द्वारा की जा रही नामांकन की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर विभिन्न थानों में हथियारों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए तारीख का निर्धारण किया गया है.
4 सितंबर को एनटीपीसी बाढ़, बहादुरपुर, गौरीचक, बेलछी, पचमहला, अकिलपुर, कादरीगंज और विक्रम थाना में हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है. 6 और 7 सितंबर को दीदारगंज, राम कृष्णा नगर, सक्सोहरा, घोसवारी, मनेर, पुनपुन और रानी तालाब थाने में हथियारों का सत्यापन किया जाएगा. 8 और 9 सितंबर को रूपसपुर, बख्तियारपुर, पंडारक, समियागढ़, नौबतपुर और पिपरा थाना में सत्यापन किया जाएगा.
10 और 11 सितंबर को मेहंदीगंज, दनियावां, फुलवारी शरीफ, सलेमपुर, भदौर, दानापुर, बिहटा और पालीगंज थाने में सत्यापन किया जाएगा. 13 और 14 सितंबर को बाईपास, शाहजहांपुर, जानीपुर, अथमलगोला, मोकामा, खगौल, मसौढ़ी और सिगोढ़ी थाने में सत्यापन किया जाएगा. 15 और 16 सितंबर को फतुहा, परसा बाजार, मरांची, शाहपुर, भगवानगंज और खीरीमोड़ थाने में हथियारों का सत्यापन होगा.
बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पटना जिले में हथियारों का सत्यापन 1 सितंबर से शुरू हुआ था. यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा. हालांकि अभी लोग थाने में सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. इसके कारण हथियारों के सत्यापन की तिथि बढ़ने की संभावना है. दूसरी ओर पंचायत चुनाव को लेकर पटना जिले के 141 दारोगा और थानेदारों का तबादला किया गया है. वैसे अधिकारियों का तबादला किया गया है जो एक ही जगह पर 3 साल से जमे थे.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने मनीष नरवाल-सिंहराज अधाना को दी बधाई, बोले- 'आपके दृढ़ संकल्प ने दिलाई जीत'