पटना: राजधानी पटना के सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा (Patna Crime News) कर दिया है. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सन्नी के पार्टनर हैप्पी को ऑनलाइन सट्टेबाजी में भारी घाटा हुआ था. और इस घाटे की भरपाई करने के लिए उसने सन्नी की हत्या की योजना बनाई थी. एसएसपी ने बताया कि सट्टे से अर्जित लाखों रुपए सन्नी अकेले हड़प लेना चाहता था. इसी सट्टे के पैसे हजम करने के मामले में उसने करीबी रहे दोस्त हैप्पी ने सन्नी की हत्या के लिए 2 लाख की सुपारी दी थी.
ये भी पढ़ें- पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
'बिहार शरीफ से शूटर्स को हायर किया था और इन्हीं शूटर्स ने सन्नी के कमरे में घुसकर उसे भरोसे में लेकर उसे गोली मार दी. हैप्पी, सन्नी की हत्या के बाद उसके शव को देर रात ठिकाने लगाने ही वाला था. तभी इसी दैरान सन्नी के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान सन्नी के परिजनों को जानकारी हुई कि उसके घर से महज 200 गज की दूरी पर मौजूद एक किराए के कमरे में सनी को गोली मार दी गई है. 17 जनवरी को हैप्पी, सन्नी के किराए के मकान में दोनों शूटर्स को लेकर गया था.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
पैसों के लेनदेन में सन्नी की हत्या : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि हैप्पी ने शूटर्स को लेकर सन्नी को बताया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के दो नए कस्टमर आए हैं. और उनसे आज रात ही मीटिंग करनी है. इसी दौरान हैप्पी किराए के दो शूटर्स को लेकर सनी के कमरे में दाखिल हो गया और उसके बाद सनी के बाथरूम से निकलने के बाद मौके पर मौजूद सुपारी किलर ने सनी को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
हैप्पी ने सुपारी देकर कराई सन्नी की हत्या : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि शूटर्स ने पहले कमरे में लगे साउंड बॉक्स के आवाज को तेज किया और उसके बाद सन्नी पर फायर कर दिया. मौके पर मौजूद हैप्पी के सामने ही इन सुपारी किलर्स ने किराए के मकान में ही सन्नी की हत्या कर दी थी. इस मामले में हैप्पी सहित अन्य दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के दौरान हत्याकांड में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.