पटना: राजधानी पटना में मोबाइल झपट्टामार गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में पटना सिटी में कई गिरोह सक्रिय रुप से घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं पुलिस ने इन झपट्टामार गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनाती किया है.
गुरुवार को पटनासिटी बाईपास थाना की पुलिस ने मोबाइल छीनकर भाग रहे झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से रंगे हाथ दबोच लिया. वहीं पुलिस ने उनके पास से मोबाइल और चोरी की बाइक भी बरामद किया है.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
बाईपास थानाध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि महादेव स्थान मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान खाजेकलां निवासी अभिषेक राय और सूरज कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार गिरोह के लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.